22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नदिया में गुटबाजी छोड़ एकजुट होकर कार्य करने का दिया निर्देश

कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नदिया के तृणमूल कांग्रेस के विधायकों व जनप्रतिनिधियों को आपसी गुटबाजी छोड़ कर एकजुट होकर कार्य करने का निर्देश दिया. इसके साथ ही साफ कर दिया कि अगले लोकसभा चुनाव में कृष्णनगर और राणाघाट में तृणमूल की जीत सुनिश्चित करें. सुश्री बनर्जी ने नदिया जिले में तृणमूल कांग्रेस के कामकाज […]

कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नदिया के तृणमूल कांग्रेस के विधायकों व जनप्रतिनिधियों को आपसी गुटबाजी छोड़ कर एकजुट होकर कार्य करने का निर्देश दिया. इसके साथ ही साफ कर दिया कि अगले लोकसभा चुनाव में कृष्णनगर और राणाघाट में तृणमूल की जीत सुनिश्चित करें. सुश्री बनर्जी ने नदिया जिले में तृणमूल कांग्रेस के कामकाज को देखने के लिए चार सदस्यीय कमेटी गौरीशंकर दत्ता, पुंडारीकक्ष साहा, उज्जवल विश्वास व कल्लोल खान को लेकर गठित करने का निर्णय किया.

सुश्री बनर्जी ने शुक्रवार को विधानसभा में नदिया जिले के तृणमूल कांग्रेस के विधायकों व जनप्रतिनिधियों को लेकर बैठक की. बैठक में अजय दे व शंकर सिंह उपस्थित नहीं थे. सुश्री बनर्जी ने अजय दे के कामकाज को लेकर असंतोष जताते हुए पंचायत चुनाव में उनकी भूमिका को लेकर सवाल उठाये. वहीं, मंत्री उज्जल विश्वास को सक्रिय होकर कार्य करने का निर्देश दिया. सूत्रों के अनुसार सुश्री बनर्जी ने विधायक गौरी दत्ता को फटकार लगायी और उन्हें खुद विधानसभा क्षेत्र में कार्य करने का निर्देश दिया. उनके व उनके पुत्र के खिलाफ लगातार शिकायतें मिल रही हैं. इसके साथ ही नदिया जिला छात्र परिषद के नये नेता के चयन का निर्देश संसदीय मंत्री पार्थ चटर्जी को दिया. बैठक में सुश्री बनर्जी ने चिंता जतायी कि नदिया में 27 से 28 फीसदी नमोसूद्र का ‍वोट है, लेकिन पंचायत चुनाव में देखा गया है कि कुछ वोट भाजपा में गये हैं. उन्होंने पार्टी नेताओं को निर्देश दिया कि वे सुनिश्चित करें कि लोकसभा चुनाव के दौरान ये वोट तृणमूल कांग्रेस में वापस लौटे.

सेवाओं का लाभ लेने के लिए आधार अनिवार्य करने पर ममता ने उठाये सवाल : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार द्वारा सेवाओं का लाभ उठाने के लिए आधार अनिवार्य करने पर आज सवाल उठाये. सुश्री बनर्जी केंद्र से पूछा कि क्या इस निर्णय से देश में घुसपैठ कर रहे आतंकवादियों की संख्या में भी कमी आयी है.

उन्होंने (केंद्र) हर चीज के लिए आधार अनिवार्य कर दिया है, लेकिन क्या उनके (केंद्र) इस निर्णय से देश में प्रवेश करने वाले आतंकवादियों की संख्या में कमी लायी है ? सुश्री बनर्जी बनर्जी आधार को अनिवार्य करने के निर्णय की पूर्व में कई बार आलोचना कर चुकी हैं. और उन्होंने कहा था कि निजी जानकारियों को आधार से जोड़ना व्यक्तियों और समाज के लिए ‘खतरनाक’ है.

वन विभाग के साथ मिल कर पुलिसकर्मी भी लगाये पौधे
कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, विधानसभा अध्यक्ष विमान बनर्जी, संसदीय मंत्री पार्थ चटर्जी, विपक्ष के नेता अब्दुल मन्नान ने विधानसभा में पौधारोपण कर राज्य में वन महोत्सव की शुरुआत की. इस अवसर पर सूचना व संस्कृति राज्य मंत्री इंद्रनील सेन ने मुख्यमंत्री लिखित व मुख्यमंत्री के सुर दिया गीत भी गाया. बच्चियों ने सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किया. इस अवसर पर सुश्री बनर्जी ने कहा कि हरियाली को बचा कर रखनी होगी, तभी पृथ्वी बच पायेगी और ग्लोबल वार्मिंग जैसी समस्या से निजात पाया जा सकेगा. उन्होंने कहा कि राज्य के पुलिसकर्मी भी वन विभाग के साथ मिल कर विभिन्न इलाकों में लगभग 50 लाख पौधे लगायेंगे. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने सबुजश्री परियोजना शुरू की है. इस परियोजना के तहत एक बच्चे के जन्म पर राज्य सरकार द्वारा एक कीमती पौधा उपहार में दिया जाता है. वह परिवार उस पौधे को लगाता और उसकी देखभाल करता है. 20 साल के बाद उस पौधे की कीमत दो लाख रुपये हो जाती है, जो उस बच्चे के काम आता है. उन्होंने कहा कि पेड़-पौधे किसी के साथ भेदभाव नहीं करते हैं, लेकिन देश में कुछ लोग ऐसे हैं, जो धर्म, जाति के नाम पर भेदभाव करते हैं और राजनीति करते हैं, लेकिन वह इसमें विश्वास नहीं करती हैं. उनके लिए सभी धर्म, सभी भाषा और सभी जाति के लोग समान हैं. उन्होंने कहा कि सभी को हरियाली बचा कर रखनी होगी तथा हरियाली की रक्षा करनी होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें