Advertisement
पत्नी समेत चलती ट्रेन से कूदा पति
कोलकाता : एक व्यक्ति ने सोमवार सुबह पत्नी के साथ ट्रेन से कूद कर आत्महत्या की कोशिश की. घटना उत्तर 24 परगना जिले के टीटागढ़ स्टेशन पर घटी. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों के बैरकपुर के बीएन बोस अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल व्यक्ति का नाम मोइनुद्दिन अंसारी और महिला का नाम […]
कोलकाता : एक व्यक्ति ने सोमवार सुबह पत्नी के साथ ट्रेन से कूद कर आत्महत्या की कोशिश की. घटना उत्तर 24 परगना जिले के टीटागढ़ स्टेशन पर घटी. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों के बैरकपुर के बीएन बोस अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल व्यक्ति का नाम मोइनुद्दिन अंसारी और महिला का नाम अफसाना बीबी बताया गया है. वे खड़हद के रूइया इलाके के रहनेवाले हैं. अस्पताल सूत्रों के अनुसार ऑपरेशन के दौरान मोइनुद्दीन का दोनों पैर काट दिया गया.
वहीं अफसाना के सिर में लगी गंभीर चोट के कारण उसे कोलकाता के आरजीकर अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है.वहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. मिली जानकारी के अनुसार खड़दह के रुइया निवासी मोइनुद्दीन अंसारी का टीटागढ़ चेकपोस्ट की रहनेवाली अफसाना खातून से प्रेम विवाह हुआ था. शादी के बाद मोइनुद्दीन की शराब के लत के कारण आये दिन दोनों के बीच झगड़ा होता था.बताया गया कि आये दिन हो रहे कलह से परेशान हो कर अफसाना अपने मायके लौट आयी.
आरोप है कि अफसाना ने अपने पति के खिलाफ टीटागढ़ थाने के शिकायत भी दर्ज की थी. सूत्रों के अनुसार अपना और बच्चे का खर्च चलाने के लिए अफसाना कोलकाता में काम करती है. यह खबर सुन कर मोइनुद्दिन रोज टीटागढ़ स्टेशन पहुंच कर उसे घर लौटने का दबाव डालता था. आरोप है कि इंकार करने पर अफसाना के साथ मारपीट भी करता था.
रोज की तरह सोमवार सुबह काम पर जाने के लिए टीटागढ़ स्टेशन पर ट्रेन पकड़े के लिए खड़ी थी. 10 बजे के करीब वह नैहाटी-सियालदह लोकल में चढ़ी. उसी दौरान मोइनुद्दिन भी सवार हो गया और अफसाना का हाथ पकड़ कर चलती ट्रेन से नीचे कूद गया, जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया.पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement