15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कूचबिहार: …जब गर्मी से बेहाल छात्रों व अभिभावकों ने गेट में जड़ा ताला

विद्यालय में हुई घटना के बाद प्रशासन ने किया हस्तक्षेप कूचबिहार : लगातार गर्मी से बेहाल विद्यार्थियों ने अपने अभिभावकों के साथ स्कूल के मुख्य गेट पर ताला जड़कर शिक्षक शिक्षिकाओं को घंटों तक बंद रखा. शुक्रवार को यह घटना कूचबिहार एक नंबर ब्लॉक अंतर्गत नाककाटी पुषणाडांगा उच्च विद्यालय में घटी. घटना की जानकारी मिलते […]

विद्यालय में हुई घटना के बाद प्रशासन ने किया हस्तक्षेप
कूचबिहार : लगातार गर्मी से बेहाल विद्यार्थियों ने अपने अभिभावकों के साथ स्कूल के मुख्य गेट पर ताला जड़कर शिक्षक शिक्षिकाओं को घंटों तक बंद रखा.
शुक्रवार को यह घटना कूचबिहार एक नंबर ब्लॉक अंतर्गत नाककाटी पुषणाडांगा उच्च विद्यालय में घटी. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन और स्कूल प्रबंधन के आश्वासन पर ताला खोला गया.
उल्लेखनीय है कि पुषणाडांगा उच्च विद्यालय में शिक्षकों के स्टाफ रूम समेत कुल कक्षाओं के लिये 26 पंखों की जरूरत है. लेकिन फिलहाल इस तेज गर्मी में भी केवल छह पंखे हैं. विद्यार्थियों का आरोप है कि कक्षाओं में जहां वे सभी गर्मी से बेहाल रहते हैं वहीं, शिक्षक शिक्षिका अपने स्टाफ रूम में आराम से पंखे की हवा खाते हैं.
शिकायत करने पर कहते हैं कि अगर तुम लोगों को इतनी ही गर्मी लगती है तो स्कूल क्यों आते हो? इससे स्कूल के विद्यार्थी क्षुब्ध रहे. उल्लेखनीय है कि पिछली ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान स्कूल से कई पंखे चोरी हो गये. उसके बाद से ही स्कूली विद्यार्थियों को काफी परेशानी हो रही है.
जब इसकी शिकायत स्कूल के प्रधान शिक्षक से की गयी तो उन्होंने कहा कि स्कूल आने पर इतनी ही गर्मी लगती है तो स्कूल ही मत आया करो. कुछ दिनों बाद जब स्कूल प्रबंधन से इसकी शिकायत की गयी तो कहा गया कि कई रोज में पंखे लगा दिये जायेंगे. लेकिन पंखे नहीं लगाये गये. आखिर में तंग आकर शुक्रवार को स्कूल के छात्र छात्राओं और उनके अभिभावकों ने स्कूल के मुख्य गेट पर ताला लगाकर शिक्षकों और शिक्षिकाओं को स्कूल में बंद कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें