15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों को तंबाकू से बचाने के लिए पुलिस की पहल

कोलकाता : नारायणा हेल्थ, हावड़ा और संबंध हेल्थ फाउंडेशन (एसएचएफ) के सहयोग से बैरकपुर पुलिस कमीश्नर द्वारा बैरकपुर को तंबाकू मुक्त करने के लिए जागरूकता रैली आयोजित की गयी. बैरकपुर पुलिस कमीशनर कमीश्नर डॉ राजेश कुमार सिंह ने पुलिस लाइन से स्कूल व कालेज के बच्चों के द्वारा रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. […]

कोलकाता : नारायणा हेल्थ, हावड़ा और संबंध हेल्थ फाउंडेशन (एसएचएफ) के सहयोग से बैरकपुर पुलिस कमीश्नर द्वारा बैरकपुर को तंबाकू मुक्त करने के लिए जागरूकता रैली आयोजित की गयी. बैरकपुर पुलिस कमीशनर कमीश्नर डॉ राजेश कुमार सिंह ने पुलिस लाइन से स्कूल व कालेज के बच्चों के द्वारा रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
यह रैली पुलिस लाइन से शुरू होकर चिड़िया मोड़ होते हुए सुकांत सदन पहुंची. इसके बाद तंबाकू पर एक परामर्श सत्र और पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. पुरस्कार समारोह में 20 छात्रों को तंबाकू विरोधी पेास्टर बनाने की प्रतियोगिता में पुरस्कार से सम्मानित किया गया. बैरकपुर नगरपालिका के चेयरमैन उत्तम दास, डॉक्टर, शिक्षकों, पुलिस कार्मिकों के साथ 500 से अधिक छात्रों ने वॉकाथन में हिस्सा लिया.
इस अवसर पर डॉ राजेश कुमार सिंह ने कहा : बच्चों में बचपन से ही चबाने और धूम्रपान करने की लत पैदा हो रही है, जिससे मुंह के कैंसर सहित अन्य कैंसर के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. शैक्षिक संस्थानों के 100 गज की दूरी पर और नाबालिगों के लिए तंबाकू उत्पादों की बिक्री पर रोक लगायी जायेगी. नारायणा सुपरस्पेशलिटी अस्पताल, हावड़ा के कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ सौरभ दत्ता ने कहा : नारायणा हेल्थ पश्चिम बंगाल में युवाओं को तंबाकू के सेवन से रोकने के लिए समर्पित है.
इस जिले का तंबाकू मुक्त होना पूरे पश्चिम बंगाल में एक रोल मॉडल बन सकेगा. नारायणा हेल्थ, हावड़ा के फैसलिटी डायरेक्टर अक्षय ओलेटी ने कहा : देश के नागरिकों को तंबाकू के उपयोगकर्ताओं को तंबाकू के सेवन से बचने के लिए प्रोत्साहित करना हमारी जिम्मेदारी है. संबंध हेल्थ फाउंडेशन (एसएचएफ) के ट्रस्टी संजय सेठ ने कहा : बैरकपुर पुलिस की पहल सराहनीय है और हम सबको अपने समाज को स्वस्थ बनाने के लिए मिल जुलकर काम करना चाहिए.
इस अवसर पर नारायणा सुपरस्पेशलिटी के कैंसर रोग विशेषज्ञ डाॅ अपूर्वा गर्ग, वरुण सिंह, डीसीपी अमिताभ बर्मा, डीसीपी जोन (एक) के आनंद राय, डीसीपी जोन (एक) के डाॅ के कन्नन, डीसीपी ट्रैफिक डाॅ जोबी थामॅस, एसीपी बैरकपुर पुलिस हेड क्वार्टर समीर बसाक, अोसी अनुसूइया चक्रवर्ती, दस स्कूलों के बच्चे, पुलिस अधिकारी भी उपस्थित थे. मंच संचालन जयश्री दे सरकार ने किया.
बंगाल में 1.5 लाख लोगों तंबाकू सेवन की बीमारी से होती है मौत
ग्लोबल एडल्ट टोबैको सर्वे-2 (गेटस -2) के आंकड़ों के मुताबिक पश्चिम बंगाल में 2.3 करोड़ लोग तंबाकू का सेवन किसी न किसी रूप में करते हैं और हर साल तंबाकू के सेवन से पैदा हानेवाली बीमारियों से 1.5 लाख लोग मर जाते हैं. यह अनुमान लगाया गया है कि पश्चिम बंगाल में रोजना 440 से अधिक बच्चे तम्बाकू का सेवन शुरू करते हैं.
पश्चिमी बंगाल वर्तमान में पुरुषों का 48.5 प्रतिशत, 17.9 प्रतिशत महिलाएं और सभी वयस्कों में 33.5 प्रतिशत धूम्रपान या धुआं रहित तंबाकू का उपयोग करने का प्रचलन है. आंकड़ों के मुताबिक, 31.7 प्रतिशत पुरुष, 0.9 प्रतिशत महिलाएं और सभी वयस्कों में 16.7 प्रतिशत तम्बाकू धूम्रपान करते हैं, जबकि 22.8 प्रतिशत पुरुष, 17.2 प्रतिशत महिलाएं और सभी वयस्कों में 20.1 प्रतिशत वर्तमान में धुआं रहित तम्बाकू का उपयोग करते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें