23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता : जंगीपुर व मुर्शि‍दाबाद में बनेगा मेगा फूड पार्क

उद्योग परि‍संघ आइसीसी की संगोष्ठी में बोलीं केंद्रीय कृषि‍ व खाद्य प्रसंस्करण मंत्री हरसिमरत कौर कोलकाता : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी कि‍सान संपदा योजना के तहत पश्चिम बंगाल के जंगीपुर व मुर्शिदाबाद में मेगा फूड पार्क का निर्माण कि‍या जा रहा है. इसके लिए सरकार ने 50 एकड़ जमीन भी अधिग्रहित कि‍या है. ये […]

उद्योग परि‍संघ आइसीसी की संगोष्ठी में बोलीं केंद्रीय कृषि‍ व खाद्य प्रसंस्करण मंत्री हरसिमरत कौर
कोलकाता : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी कि‍सान संपदा योजना के तहत पश्चिम बंगाल के जंगीपुर व मुर्शिदाबाद में मेगा फूड पार्क का निर्माण कि‍या जा रहा है.
इसके लिए सरकार ने 50 एकड़ जमीन भी अधिग्रहित कि‍या है. ये बातें इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से आयोजित संगोष्ठी में केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री हरसिमरत कौर ने कहीं. उन्‍होंने केंद्र सरकार की चार साल की उपलब्धियों के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि‍ सरकार ने किसान संपदा योजना के लिए छह हजार करोड़ रुपये आवंटित किये हैं. इसके अलावा देशभर के किसानों को उनके उत्‍पादों के उचित मूल्य के लिए सरकार कोल्‍ड चेन ग्रिड तैयार कर रही है.
वर्तमान में केंद्र सरकार की ई-मंडी से तीन करोड़ से अधिक किसान अपने फसलों को सीधे तौर पर बेच रहे हैं. उन्होंने वैज्ञानिक ढंग से खेती और तकनीक के माध्यम से कृषि‍ क्षेत्र में क्रांतिकारी परि‍वर्तन लाने की बात कही. उन्‍होंने बताया कि इस समय 32 कोल्ड चेन आॅपरेशनल हैं, वहीं 89 आरंभ होने की प्रतीक्षा में हैं. इसके अलावा 50 कोल्ड चेन को और भी अनुमति प्रदान की जायेगी.
उन्‍होंने नि‍जी क्षेत्र को आगे आने की अपील करते हुए मिनी फूड पार्क योजना व 5 करोड़ के अनुदान के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि‍ सरकार किसानों को उन्नत बीज व तकनीक दोनों प्रदान करेगी और खाद्य प्रसंस्करण उद्योग के माध्यम से उनके नष्ट होनेवाले उत्पादों को उचित मूल्य प्रदान करने की दि‍शा में कार्य कर रही है. उन्होंने पश्चिम बंगाल की बागवानी से लेकर एक्वा कल्चर के बारे में जि‍क्र किया. इस क्षेत्र में निवेश की अपार संभावनाएं हैं.
इस अवसर पर उनके साथ खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय के सह सचिव मिनहाज आलम ने भी सरकार की प्राथमिकताओं को उजागर किया व कृषि‍ क्षेत्र का देश की जीडीपी में योगदान पर चर्चा की. उन्‍होंने कि‍सानों की आत्महत्या जैसी चुनौतियों से निपटने में सरकार के प्रयासों के बारे में विस्तार से बताया.
साथ ही निजी निवेश को भी प्रोत्साहित करने की आवश्यकता बतायी. कार्यक्रम के आरंभ में आइसीसी के अध्यक्ष शाश्वत गोयनका ने मंत्री श्रीमती कौर को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित करते हुए स्वागत भाषण दिया. बीज भाषण युवा उद्यमी मंयक जालान ने दिया. उन्होंने युवा उद्यमियों से इस क्षेत्र में आगे आने की अपील की. कार्यक्रम का संचालन आइसीसी के महानिदेशक राजीव सिंह ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें