Advertisement
पीएम से बात करने गयीं महिलाओं पर तृणमूल की ओर से बाधा देने का आरोप
कोलकाता : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पूर्व घोषणा के मुताबिक दूरदर्शन और नमो एप के माध्यम से भवानीपुर के पद्दोपुकुर इलाके में स्वीमिंग पुल के विपरीत एक निजी मकान में सैकड़ों की संख्या में महिलाएं मन की बात करने पहुंची थीं. यह महिलाएं स्वनिर्भर समूह की थीं. पहले से तय कार्यक्रम के तहत महिलाओं का […]
कोलकाता : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पूर्व घोषणा के मुताबिक दूरदर्शन और नमो एप के माध्यम से भवानीपुर के पद्दोपुकुर इलाके में स्वीमिंग पुल के विपरीत एक निजी मकान में सैकड़ों की संख्या में महिलाएं मन की बात करने पहुंची थीं. यह महिलाएं स्वनिर्भर समूह की थीं. पहले से तय कार्यक्रम के तहत महिलाओं का समूह वहां पहुंचा था.
उनका नेतृत्व पश्चिम बंगाल भारतीय जनता महिला मोर्चा की अध्यक्ष लाॅकेट चटर्जी कर रही थीं. अपने कार्यक्रम की सूचना महिलाओं ने तय कार्यक्रम के तहत पहले से भवानीपुर थाने को दे रखी थी. लेकिन कार्यक्रम शुरू होने के पहले ही मौके पर स्थानीय क्लब के नाम पर कई लोग मौके पर पहुंच कर इस कार्यक्रम में शामिल होने पर बाधा पहुंचा दिया. वे महिलाओं को यह कहने लगे कि इस कार्यक्रम के लिए उन्होंने उनके क्लब से कोई अनुमति नहीं ली है.
इसके बाद उनके तांड़व को देखते हुए लाॅकेट चटर्जी ने भावानीपुर थाने से गुहार लगायी. खबर पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी उलटे लाॅकेट चटर्जी पर आरोप लगाने लगे कि इस तरह के कार्यक्रम की पुलिस ने कोई अनुमति नहीं दी है. कुल मिलाकार महिलाएं प्रधानमंत्री से बात किये बगैर मायूस होकर वापस लौटीं.
इस मौके पर अपनी नाराजगी का इजहार करते हुए लाॅकेट चटर्जी ने कहा कि यह सब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इशारे पर हुआ है. चूंकि महिलाएं प्रधानमंत्री के साथ बात नहीं करें, इसके लिए वह अपने लोगों को पहले से दिशा निर्देश दे रखी थीं. पुलिस भी उनका ही साथ दे रही है. इसका प्रमाण आज की घटना है. अपनी बात को सही साबित करने के लिए लाॅकेट ने मौके पर लिये गये वीडियो को भी पेश किया. हालांकि मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी इस मामले में किसी भी तरह की टिप्पणी करने से इंकार कर दिया. उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम की कोई अनुमति पुलिस ने नहीं दी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement