मालदा : उत्तर बंगाल में लगातार बारिश से मालदा की गंगा और फुलहार नदियों में जलस्तर बढ़ना शुरू हो गया है. इसके अलावा महानंदा में भी पानी बढ़ रहा है. इस बीच, रतुआ एक नंबर ब्लॉक में फुलहार नदी से लगे कुछ इलाकों में नदी का पानी घुस गया है. बिलाईमारी, महानंदा टोला ग्राम पंचायत के एक बड़े इलाके में बाढ़ के हालात पैदा हो गये हैं.
इन दो ग्राम पंचायतों में सात से आठ हजार लोग पानी से घिरे हुए हैं. स्थानीय लोगों का आरोप है कि अभी तक प्रशासन उनकी मदद को नहीं पहुंचा है. इस संबंध में रविवार को जिलाधिकारी कौशिक भट्टाचार्य को कई बार फोन किया गया, लेकिन उनसे बात नहीं हो पायी. उल्लेखनीय है कि बीते साल मालदा के 15 में से अधिकतर ब्लॉकों में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई थी. हालात इतने बिगड़ गये थे कि खुद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी स्थिति का जायजा लेने पहुंची थी.