Advertisement
कौन होगा तृणमूल छात्र परिषद का अगला अध्यक्ष?
कोलकाता : स्नातक के दाखिले में भष्ट्राचार के आरोपों से नाराज मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तृणमूल छात्र परिषद की अध्यक्ष जया दत्ता को हटा कर कड़ा संदेश दिया है. अब तृणमूल कांग्रेस में यह चर्चा तेज हो गयी है कि अगला अध्यक्ष कौन होगा, क्योंकि जया शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी की काफी करीबी बतायी जा […]
कोलकाता : स्नातक के दाखिले में भष्ट्राचार के आरोपों से नाराज मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तृणमूल छात्र परिषद की अध्यक्ष जया दत्ता को हटा कर कड़ा संदेश दिया है. अब तृणमूल कांग्रेस में यह चर्चा तेज हो गयी है कि अगला अध्यक्ष कौन होगा, क्योंकि जया शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी की काफी करीबी बतायी जा रही थीं.
खबर है कि जल्द ही नये अध्यक्ष के नाम की घोषणा कर दी जायेगी. अब सवाल यह उठता है कि अगला अध्यक्ष क्या अनुभवी होगा या कोई नया चेहरा होगा, जिसे संगठन की कमान सौंपी जायेगी. इस बात को लेकर पार्टी में चर्चा तेज हो गयी है.
गौरतलब है कि जया दत्ता को पद मुक्त करने एलान अभी तक आधिकारिक रूप से नहीं हुआ है. लेकिन पार्टी के अंदरखाने की खबर है कि ममता बनर्जी की नाराजगी की बात जगजाहिर है, ऐसे में इस पद पर कौन आ रहा है, इसे लेकर चर्चा तेज है. फिलहाल नये अध्यक्ष के रूप में मणिशंकर मंडल, रूमा नाग, लग्नजिता चक्रवर्ती, सात्यकि बंद्योपाध्याय वगैरह के नाम सामने आ रहे हैं.
इनमें लग्नजिता व मणिशंकर परस्पर विरोधी गुट के हैं. कलकत्ता विश्वविद्यालय और तृणमूल छात्र परिषद के बीच लगातार हो रहे विवाद में दोनों के नाम सुर्खियों में रहे. हालांकि सात्यकि बंद्योपाध्याय को सुब्रत बख्शी के करीबी के रूप में जाना जाता है.
उल्लेखनीय है कि साल 2013 में ममता बनर्जी के भाई कार्तिक बनर्जी के माध्यम से एसएफआइ छोड़कर सात्यकि तृणमूल छात्र परिषद में शामिल हुए थे.इसके पहले भ्रष्टाचार के ही आरोप में शंखुदेव पांडा को हटाया जा चुका है. उन्हें हटाने के बाद नये सिरे से संगठन को सजाने के बाद ममता बनर्जी ने जया दत्ता को कई बार सतर्क भी किया था.
खासकर कलकत्ता विश्वविद्यालय के संगठन चुनाव के समय. उस वक्त जया को पार्थ चटर्जी ने बचा लिया था. लेकिन इस बार ममता बनर्जी इतनी नाराज हैं कि किसी की हिम्मत नहीं हो रही है कि कोई कुछ कहे. लिहाजा हर कोई नये नेतृत्व के नाम का इंतजार कर रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement