Advertisement
ट्रेन से गिरकर वृद्ध महिला की गयी जान
कोलकाता : सिर्फ महिलाओं के लिए शुरू की गयी मातृभूमि ट्रेन में गुरुवार को आरपीएफ तलाशी अभियान के दौरान ही एक अपने बेटा को आरपीएफ द्वारा पकड़े जाते देख तुरंत चलती ट्रेन से जल्दबाजी में उतरने के दौरान ही गिरकर वृद्ध महिला की जान चली गयी. उसके सिर में गंभीर चोट आने पर उसे अस्पताल […]
कोलकाता : सिर्फ महिलाओं के लिए शुरू की गयी मातृभूमि ट्रेन में गुरुवार को आरपीएफ तलाशी अभियान के दौरान ही एक अपने बेटा को आरपीएफ द्वारा पकड़े जाते देख तुरंत चलती ट्रेन से जल्दबाजी में उतरने के दौरान ही गिरकर वृद्ध महिला की जान चली गयी. उसके सिर में गंभीर चोट आने पर उसे अस्पताल ले जाया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. घटना हाबरा स्टेशन की है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मृत महिला का नाम लक्ष्मी रानी दास बताया गया है. वह नदिया जिले के हरिनघाटा की रहने वाली थी. अपने बेटे अलम कृष्ण मंडल के साथ ट्रेन पर चढ़ी थी. ट्रेन में अचानक आरपीएफ का अभियान चलने के दौरान ही उस बोगी में अमल को आरपीएफ ने पकड़ लिया और लेकर जाने लगी. इसे देख जल्दबाजी में उतरने के क्रम में हाबरा स्टेशन के दो नम्बर प्लेटफार्म से ट्रेन खुल गयी थी और जैसे ही महिला उतरी की गिरकर सिर पर गंभीर चोट लगने से जान चली गयी.
इधर आरपीएफ के एक अधिकारी ने बताया कि रोजाना की तरह ही यह रूटीन तलाशी अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान एक व्यक्ति को पकड़ने पर उसकी मां देख तुरंत उल्टे तरीके से उतरने के क्रम में ही अचानक ट्रेन से गिरी और यह घटना हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement