कोलकाता : राज्य सरकार विभिन्न विभागों के अनावश्यक खर्चों को नियंत्रित करने व सरकारी विभागों के अंतर्गत चल रहीं योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करेगी. गुरुवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में राज्य सचिवालय के पास बने नवान्न सभाघर में यह बैठक होगी, जिसमें राज्य के सभी विभाग के विभागीय सचिवों को उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है.
गौरतलब है कि पिछले सप्ताह मुख्यमंत्री ने गतिशीलता बढ़ाने के लिए दो नयी कमेटी बनाने की घोषणा की थी. इसमें पहली कमेटी विभागीय खर्चों को कम करने की दिशा में कार्य करेगी, जबकि दूसरी कमेटी विभिन्न विभागों के आपसी समन्वय की दिशा में कार्य करेगी. मुख्यमंत्री ने कहा था कि कई बार विभिन्न योजनाओं का डीपीआर के समय जाे राशि दिखायी जाती है, योजना क्रियान्वयन के समय इसका खर्च बढ़ जाता है.
इसलिए इस प्रकार के अनावश्यक खर्चों को कम करने के लिए लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता के नेतृत्व में कमेटी का गठन किया गया है, जो किसी भी योजना के क्रियान्वयन तक विस्तृत योजना रिपोर्ट की जांच करेगी और योजना खर्च से संतुष्ट होने पर ही इसकी अनुमति देगी. इस बैठक में इन दोनों कमेटियों द्वारा किये जानेवाले कार्यों को लेकर विस्तृत में चर्चा की जायेगी और साथ ही सभी विभागों को उनके अंतर्गत चल रहीं योजनाओं के संबंध में कार्यान्वयन रिपोर्ट पेश करनी होगी.