24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टैगोर के गीतों का राजस्थानी कारवां, प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन का अभिनव प्रयास

कोलकाता : विश्वकवि रवींद्र नाथ टैगोर के अमर गीतों का ठेठ राजस्थानी में अनुदित गीतों की प्रस्तुति का पहला प्रयास अत्यंत सफल एवं सराहनीय रहा. विशेष बात थी कि इन्हें रवींद्र संगीत केमौलिक लय में ही इसका गायन किया गया. गीत के साथ नृत्य ने प्रस्तुतिकरण में चार चांद लगा दिये. नौ गीतों का नृत्य […]

कोलकाता : विश्वकवि रवींद्र नाथ टैगोर के अमर गीतों का ठेठ राजस्थानी में अनुदित गीतों की प्रस्तुति का पहला प्रयास अत्यंत सफल एवं सराहनीय रहा. विशेष बात थी कि इन्हें रवींद्र संगीत केमौलिक लय में ही इसका गायन किया गया. गीत के साथ नृत्य ने प्रस्तुतिकरण में चार चांद लगा दिये. नौ गीतों का नृत्य के साथ प्रस्तुतिकरण ने दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया.
प. बंगाल प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन द्वारा यह आयोजन ज्ञान मंच के सभागार में सम्पन्न हुआ, जिसमें महानगर के संगीत प्रेमी एवं कला व संस्कृति के पारखी बड़ी संख्या में उपस्थित थे. सभी गायिकायें मारवाड़ीसमाज की गृहणियां थीं, जिसका संगीत निर्देशन सत्यजीत जैन ने किया था. गायिकाओं में प्रमुख गुलाब बैद, ऊषा बरड़िया, इंदु चांडक, संजू कोठारी, बीना पेड़ीवाल, कुसुम जैन, शशि कंकानी, अर्चना जैन, अंशु बैद के अलावा अतुल कृष्ण व बाबा पिंटू शामिल थे.
वाद्ययंत्रों में तबला, बांसुरी, ओक्टोपैड, सारंगी की धुन ने गीतों के माधुर्य को बढ़ाया. कवि गुरु के लोकप्रिय गीत ‘जोदी तोर डाक सुने केउ ना आशे’ के राजस्थानी रुपांतर का सामूहिक गायन कर कार्यक्रम को क्लाइमेक्स प्रदान किया. संचालन कुमारी राजप्रभा दसानी ने किया. कार्यक्रम का उपसंहार में मशहूर फिल्मी कलाकार अर्जुन चक्रवर्ती ने इस प्रयास को राजस्थान और बंगाल की धरती के बीच सेतु बंधन बताया एवं स्वयं रवींद्र गीत की कुछ पंक्तियां गाकर दर्शकों को विभोर कर दिया.
अलका बांगड़ ने इसे सांस्कृतिक इतिहास में नया अध्याय बताया. नृत्यांगना अमिता दत्त व नर्तक धीमान शंकर, कांता भुतोड़िया ने कार्यक्रम को बेजोड़ सांस्कृतिक अनुष्ठान कहा. कार्यक्रम के संयोजक विश्वम्भर नेवर ने कहा कि यह प्रीव्यू है इसका बड़े रूप में आयोजन वर्ष के अंत में किसी बड़े सभागार में किया जायेगा. जगदीश चंद्र मूंधड़ा, घनश्याम शर्मा, प्रदीप अगरवाल, अशोक बियानी, ताराचंद पाटोदिया, सुरेश अगरवाल ने इसकी सफलता में सहयोग दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें