Advertisement
शिक्षा व्यवस्था की गुणवत्ता में सुधार करने की आवश्यकता
कोलकाता : गुजरात एनआरइ कोक लिमिटेड ने लिक्विडेशन(विघटन) से बचने के लिए अपनी नयी योजना कंपनी के भागीदारों के सामने पेश की है. इस संबंध में उनसे वन-टू-वन मीटिंग भी शुरू दी गयी है. कंपनी प्रमोटर शेयरहोल्डर अरुण कुमार जगतरामका ने इसकी जानकारी दी. संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने बताया कि आगामी 16 जुलाई को […]
कोलकाता : गुजरात एनआरइ कोक लिमिटेड ने लिक्विडेशन(विघटन) से बचने के लिए अपनी नयी योजना कंपनी के भागीदारों के सामने पेश की है. इस संबंध में उनसे वन-टू-वन मीटिंग भी शुरू दी गयी है. कंपनी प्रमोटर शेयरहोल्डर अरुण कुमार जगतरामका ने इसकी जानकारी दी. संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने बताया कि आगामी 16 जुलाई को कंपनी के भागीदारों(स्टेकहोल्डर्स) के साथ बैठक बुलायी गयी है.
श्री जगतरामका द्वारा कंपनी के पुनरुत्थान के लिए प्रस्तावित इस योजना पर चर्चा बैठक में होगी. इसके जरिए सभी भागीदारों, शेयरधारकों, जमानती तथा बेजमानती लेनदारों की मंजूरी के बाद कंपनी को फिर से चलाने का काम शुरू हो सकेगा. प्रस्तावित योजना में देनदारी की आंशिक अदायगी तथा ऋण को इक्विटी तथा प्रिफरेंस शयरों में आंशिक बदलाव के अलावा इक्विटी शेयर कैपीटल का नवीनीकरण शामिल है. श्री जगतरामका ने बताया कि कंपनी के 1200 कर्मचारी हैं और दो लाख से अधिक शेयरधारक हैं. कंपनी पर कुल बकाया करीब 5200 करोड़ रुपये है. कंपनी के पुनर्विकास के लिए प्रमोटर 50 करोड़ रुपये की राशि भी जमा करेंगे. प्रमोटर के मौजूदा करीब 25 फीसदी के शेयर को घटाकर 17.52 फीसदी तक लाने का प्रस्ताव है. उन्हें आशा है कि कोक और स्टील उद्योग का विकास होगा. उनके प्रस्ताव से सभी भागीदारों का लाभ है. वह इस प्रस्ताव के प्रति आशावादी हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement