13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

11 जून को मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित करेंगी मुख्यमंत्री, नेताजी इंडोर स्टेडियम में होगा कार्यक्रम

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 11 जून को इस साल राज्य में माध्यमिक, उच्च माध्यमिक, आईसीएसई, आईएससी, सीबीएसई एंड डब्ल्यूबीजेईई में टॉपर हुए सभी परीक्षार्थियों को सम्मानित करेंगी. शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम कोलकाता के नेताजी इंडोर स्टेडियम में शाम 4.30 बजे होना निर्धारित है. सचिवालय सूत्रों ने बताया कि […]

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 11 जून को इस साल राज्य में माध्यमिक, उच्च माध्यमिक, आईसीएसई, आईएससी, सीबीएसई एंड डब्ल्यूबीजेईई में टॉपर हुए सभी परीक्षार्थियों को सम्मानित करेंगी. शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम कोलकाता के नेताजी इंडोर स्टेडियम में शाम 4.30 बजे होना निर्धारित है.
सचिवालय सूत्रों ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में 250 परीक्षार्थियों, अभिभावकों और शिक्षकों को आमंत्रित किया गया है. इसके साथ ही 12 जून को नवान्न भवन में मदरसा और हाई मदरसा के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित करेंगी.
एचएस में प्रथम हुए ग्रंथन से मुख्यमंत्री ने की बात : सुश्री बनर्जी ने बनर्जी ने उच्च माध्यमिक (एचएस)में प्रथम स्थान पाने वाले ग्रंथन सेनगुप्ता को फोन कर बधाई दी. उन्होंने उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है. मुख्यमंत्री का फोन पाकर ग्रंथन काफी भावुक हो गया. वेस्ट बंगाल काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन ने शुक्रवार सुबह 10 बजे 12 वीं का नतीजा घोषित किया.
इसके उपरांत मुख्यमंत्री ने समस्त मेधावी परीक्षार्थियों को शुभकामना व्यक्त की है. सोशल नेटवर्क ट्वीटर पर मुख्यमंत्री ने सभी सफल परीक्षार्थियों को आगे भी राज्य का सिरमौर बनने की शुभकामना दी है. उत्तर बंगाल के जलपाईगुड़ी जिला हाई स्कूल के कला विभाग का छात्र ग्रंथन ने कुल 500 अंकों में से 496 अंक पाकर राज्य में प्रथम स्थान पाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें