Advertisement
मारवाड़ी युवा मंच ने गौशाला में की गौ-सेवा
हावड़ा : मारवाड़ी युवा मंच (हावड़ा शाखा) की ओर से पुरुषोत्तम मास के उपलक्ष्य में कलकत्ता पिंजरापोल सोसाइटी द्वारा संस्थापित व संचालित लिलुआ गौशाला में आज गौसेवा का आयोजन किया गया. मंच के शाखा अध्यक्ष मनोज केजरीवाल के नेतृत्व व गौ-सेवा संयोजिका संगीता पंसारी की देखरेख में आयोजित इस सेवाकार्य में सोसाइटी की गौ भंडारा […]
हावड़ा : मारवाड़ी युवा मंच (हावड़ा शाखा) की ओर से पुरुषोत्तम मास के उपलक्ष्य में कलकत्ता पिंजरापोल सोसाइटी द्वारा संस्थापित व संचालित लिलुआ गौशाला में आज गौसेवा का आयोजन किया गया. मंच के शाखा अध्यक्ष मनोज केजरीवाल के नेतृत्व व गौ-सेवा संयोजिका संगीता पंसारी की देखरेख में आयोजित इस सेवाकार्य में सोसाइटी की गौ भंडारा योजना के अंतर्गत में 200 किलो मीठा दलिया सैकड़ों गौ-माताओं को मंच के सदस्यों ने अपने हाथों से खिलाया.
इसके अलावा रोटी व चारा भी गौमाताओं को खिलाया गया. साथ ही गौ ग्रास योजना के तहत सोसाइटी को अनुदान भी दिया गया. मंच के वरिष्ठ सदस्य मनोज गोयल ने कहा कि पुरुषोत्तम माह के अलावा भी समय-समय पर मंच के बैनर तले गौ-सेवा का आयोजन किया जाता है. मंच की सचिव सोनम टिबड़ेवाल ने इस सेवाकार्य में शामिल सभी के प्रति धन्यवाद जताते हुए कहा कि यह सेवा कार्य प्रतिमाह करने पर विचार किया जा रहा है. सोसाइटी की ओर से सुरेंद्र चमड़िया ने आयोजक संस्था के प्रति आभार जताते हुए कहा कि गौ-सेवा के प्रति लोगों में बढ़ रही जागरूकता गौ-संरक्षण के लिए शुभ संकेत है.
मंच के प्रचार प्रभारी सुरेश कुमार भुवालका ने इस आयोजन के सफल संचालन में मिले सहयोग हेतु कलकत्ता पिंजरापोल सोसाइटी के लिलुआ शाखा के सचिव दीपक कानोड़िया, सह-सचिव दीपक मुरारका, प्रदीप कुमार जयदेवका सहित सभी पदाधिकारियों व कर्मचारियों के प्रति आभार जताया. इस अवसर पर मनोज गोयल, राजेश पंसारी, गोविंद टिबड़ेवाल, ममता भुवालका, बबीता केजरीवाल, स्वाति तेमानी, आरती अग्रवाल व अन्य सक्रिय रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement