Advertisement
परिवहन उद्योग पर मंडरा रहा खतरा
कोलकाता : पेट्रोल और डीजल की कीमत में लगातार बढ़ोतरी के खिलाफ एटक समर्थित वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स को-ऑर्डिनेशन कमेटी और कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन की ओर से मंगलवार को मध्य कोलकाता के हिंद सिनेमा के निकट स्थित इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के पूर्वी क्षेत्रीय कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन सुबह 11 बजे से […]
कोलकाता : पेट्रोल और डीजल की कीमत में लगातार बढ़ोतरी के खिलाफ एटक समर्थित वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स को-ऑर्डिनेशन कमेटी और कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन की ओर से मंगलवार को मध्य कोलकाता के हिंद सिनेमा के निकट स्थित इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के पूर्वी क्षेत्रीय कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन सुबह 11 बजे से अपराह्न 1.30 बजे तक चला.
इस दौरान काफी संख्या में टैक्सी चालकों और अन्य परिवहन क्षेत्रों के श्रमिक मौजूद रहे. प्रदर्शन का नेतृत्व करनेवाले वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स को-ऑर्डिनेशन कमेटी के संयोजक और नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स के सचिव नवल किशोर श्रीवास्तव ने पेट्रोल-डीजल की लगातार कीमत में बढ़ोतरी को लेकर केंद्र व राज्य सरकार की भूमिका की आलोचना की है. उन्होंने कहा कि पेट्रोल और डीजल की कीमत में लगातार वृद्धि और बढ़नेवाली महंगाई से टैक्सी समेत पूरा परिवहन उद्योग संकट में है.
इसका खामियाजा परिवहन सेक्टर से जुड़े देश के करीब पांच करोड़ परिवहन श्रमिकों को ही नहीं, बल्कि आम लोगों को भी भुगतना पड़ रहा है. संगठन की ओर से उन्होंने पेट्रोल और डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने की मांग की है. साथ ही केंद्र और राज्य सरकार से पेट्रोल और डीजल के करों में कटौती की मांग फिर दोहरायी है. प्रदर्शन के दौरान सीटू समर्थित टैक्सी संगठन के नेता शंकर बोस, अरूप मंडल व अन्य ने भी अपने विचार रखे.
नवल किशोर श्रीवास्तव के नेतृत्व में संगठन के प्रतिनिधिमंडल की ओर से पेट्रोल-डीजल की कीमत में जल्द कटौती करने की मांग से संबंधित ज्ञापन इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के अधिकारियों को भी सौंपा गया. ज्ञापन सौंपनेवाले प्रतिनिधिमंडल में शंकर बोस, अवनीश शर्मा, अरूप मंडल, शंकर यादव, प्रवीर दास, मुनेश्वर वर्मा शामिल थे.
केंद्रीय ट्रेड यूनियन व फेडरेशन समूह के आंदोलन काे वामो का समर्थन
कोलकाता. पेट्रोल और डीजल की कीमत में बढ़ोतरी के खिलाफ सीटू समेत केंद्रीय ट्रेड यूनियन व फेडरेशन समूह की ओर से 31 मई को राज्यव्यापी धरना-प्रदर्शन करने का एलान किया गया है.
मंगलवार को प्रस्तावित आंदोलन का वाममोरचा समेत 17 वामपंथी दलों की ओर से समर्थन जताया गया है. राज्य में वाममोरचा के चेयरमैन विमान बसु ने कहा है कि पेट्रोल-डीजल की कीमत में लगातार बढोतरी से महंगाई और बढ़ेगी. आरोप के अनुसार केंद्र सरकार की सटीक नीतियों के अभाव में ऐसी समस्या हो रही है. उन्होंने कहा कि केंद्रीय ट्रेड यूनियन व फेडरेशन समूह के प्रस्तावित आंदोलन के समर्थन में वाममोरचा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement