कोलकाता : कर्नाटक में राजनीतिक भूचाल के माहौल में अब वहां बंगाल की छाया भी देखने को मिल रही है. कर्नाटक की राजनीति में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी कूद पड़ी हैं. उन्होंने भाजपा विरोधी पार्टियों को एक होने का आग्रह किया है. बुधवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जेडीएस प्रमुख एचडी कुमारस्वामी […]
कोलकाता : कर्नाटक में राजनीतिक भूचाल के माहौल में अब वहां बंगाल की छाया भी देखने को मिल रही है. कर्नाटक की राजनीति में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी कूद पड़ी हैं. उन्होंने भाजपा विरोधी पार्टियों को एक होने का आग्रह किया है.
बुधवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जेडीएस प्रमुख एचडी कुमारस्वामी को कांग्रेस के साथ मिल कर वहां सरकार बनाने का परामर्श दिया. ममता बनर्जी ने बुधवार को कुमारस्वामी को जीत की बधाई दी और साथ ही कांग्रेस के साथ मिल कर सरकार गठन करने का सुझाव दिया.
मुख्यमंत्री ने यहां तक कहा कि अगर राज्यपाल आपको सरकार का गठन करने के लिए आमंत्रित नहीं करते हैं, तो आप राष्ट्रपति के पास जायें और वहां अपनी मांग को रखें. मुख्यमंत्री ने जेडीएस प्रमुख से कहा कि वह किसी भी हाल में भाजपा के साथ गठबंधन ना करें, इसमें ही उनकी भलाई है.
वहीं, ममता बनर्जी ने एचडी कुमारस्वामी द्वारा भाजपा पर लगाये गये आरोपों पर कहा है कि भाजपा की सच्चाई को बाहर लाकर आपने साहसिक कार्य किया है.
गौरतलब है कि एचडी कुमारस्वामी ने भाजपा पर उनके विधायकों को खरीदने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि भाजपा ने उनके विधायकों को खरीदने के लिए 100 करोड़ रुपये की पेशकश की है. मुख्यमंत्री ने उनके इस बयान पर कहा कि भाजपा के असली चेहरे को उजागर कर आपने बहादुरी का काम किया है.
उन्होंने भाजपा विरोधी पार्टियों को एकजुट होने की अपील करते हुए कुमारस्वामी से कांग्रेस के साथ मिल कर सरकार बनाने का सुझाव दिया.
गौरतलब है कि मंगलवार को कर्नाटक चुनाव का परिणाम आने के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पूर्व प्रधानमंत्री व जेडीएस नेता एचडी देवगौड़ा को फोन कर बधाई दी थी और उन्हें भी सरकार बनाने के लिए कांग्रेस का समर्थन करने परामर्श दिया था.