Advertisement
कोलकाता : इलाके के एक मरीज को देखने एसएसकेएम पहुंचीं मुख्यमंत्री
कोलकाता : अपने एक परिचित मरीज की हालत जानने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मंगलवार को एसएसकेएम (पीजी) पहुंचीं. वह करीब 10 मिनट तक अस्पताल में रही. मरीज का नाम शंभु नाथ जाना है. ब्रेन स्ट्रोक की समस्या पर उसे पीजी के न्यू केजुअल्टी वार्ड के न्यूरो मेडिसिन विभाग में तीन नंबर बेड पर भर्ती कराया गया […]
कोलकाता : अपने एक परिचित मरीज की हालत जानने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मंगलवार को एसएसकेएम (पीजी) पहुंचीं. वह करीब 10 मिनट तक अस्पताल में रही. मरीज का नाम शंभु नाथ जाना है. ब्रेन स्ट्रोक की समस्या पर उसे पीजी के न्यू केजुअल्टी वार्ड के न्यूरो मेडिसिन विभाग में तीन नंबर बेड पर भर्ती कराया गया है.
मरीज के परिजनों का आरोप है कि चिकित्सा में डॉक्टर लापरवाही कर रहे हैं. विभाग के चिकित्सक से इसकी शिकायत किये जाने के बाद भी इलाज पर ध्यान नहीं दिया गया. इसके बाद मरीज के परिजनों से सीएम से इसकी शिकायत की. जिसके बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अचानक अस्पताल पहुंचीं और मरीज से मुलाकात की. वार्ड से निकल के बाद अस्पताल परिसर में ही उन्होंने पुलिस व पीजी के आला अधिकारियों की जम कर क्लास ली.
उन्होंने अस्पताल अधीक्षक व निदेशक से पूछा कि अस्पताल के विभिन्न आउटडोर विभाग में इतनी भीड़ क्यों है? अगर कोई दुर्घटना घटती है तो जान-माल की हानि हो सकती है. उन्होंने कहा कि पीजी के पास स्थित शंभु नाथ पंडित हॉस्पिटल जोड़ा को गया है,लेकिन इसके बाद भी मरीजों की भीड़ क्यो कम नहीं रही है? उन्होंने पुलिस को दलालों पर नजर रखने को कहा. उन्होंने इस दौरान पीजी में जलापूर्ति के निर्देश दिये.
पीजी में निगम करेगा अतिरिक्त जलापूर्ति
वैसे हर साल गरमी के दौरान निगम द्वारा पीजी समेत महानगर के कई सरकारी अस्पतालों पर जलापूर्ति की जाती है. इस वर्ष सीएम के निर्देश पर पीजी में विशेष रूप से पानी की व्यवस्था की जायेगी. खबर है सीएम के निर्देश के बाद निगम द्वारा पानी के अतिरिक्त तीन टैंकर पीजी भेजा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement