- पूर्व यादवपुर इलाके के नयाबाद की घटना
- कमरे से मिले सुसाइड नोट में कर्ज के कारण मिलनेवाली धमकियों से परेशान होने का जिक्र
- आत्महत्या के लिए बाध्य करने का मामला दर्ज कर पुलिस ने शुरू की जांच
- पेशे से दोनों थे शिक्षक, फ्लैट में लगा ली फांसी
- हाल ही में प्रमोटिंग के धंधे में उतरे थे दोनों
Advertisement
दंपती ने लगायी फंसी
कोलकाता : कर्ज के बोझ तले दबने के कारण कर्जदार से मिल रही धमकियों से परेशान होकर एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के साथ खुद को कमरे में बंद कर फांसी लगा ली. घटना पूर्व जादवपुर इलाके के नयाबाद में रविवार देर रात की है. मृतक की पहचान उत्पल घोष (51) व तनुश्री कोले (41) […]
कोलकाता : कर्ज के बोझ तले दबने के कारण कर्जदार से मिल रही धमकियों से परेशान होकर एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के साथ खुद को कमरे में बंद कर फांसी लगा ली. घटना पूर्व जादवपुर इलाके के नयाबाद में रविवार देर रात की है. मृतक की पहचान उत्पल घोष (51) व तनुश्री कोले (41) के रूप में हुई है. खबर पाकर पूर्व जादवुपर थाने की पुलिस वहां पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
क्या है मामला
प्राथमिक पूछताछ में पुलिस को मृतक के भांजे ने बताया कि दोनों दंपती यहीं रहते थे. रविवार शाम को दरवाजा नहीं खोलने के कारण दरवाजा तोड़कर वे अंदर घुसे, तो दोनों को फंदे से लटके हालत में पाया. इसके बाद पुलिस को उन्होंने इसकी खबर दी. पुलिस सूत्रों के मुताबिक उन्हें कमरे से एक सुसाइड नोट मिला है. जिसमें कहा गया है कि : कर्ज के बोझ तले दबा हूं, आये दिन कर्ज देनेवाले फोन पर उन्हें धमकी देते हैं. इससे उबरने का कोई रास्ता नहीं बचा है. इसके कारण दोनों पति-पत्नी इस रास्ते को चुन रहे हैं.
जांच अधिकारियों का कहना है कि सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस ने आत्महत्या के लिए मजबूर करने की शिकायत दर्ज कर इसकी जांच शुरू कर दी है. आसपास के लोगों ने बताया कि दंपती पेशे से शिक्षक थे. हाल ही में वे प्रमोटिंग का धंधा शुरू किये थे. इसके कारण काफी लोगों से कर्ज ले चुके थे. उन्हीं में से कोई उन्हें परेशान कर रहा था. इससे तंग आकर उन्होंने यह कदम उठाया होगा. इस घटना के बाद से इलाके में शोक है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement