30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दक्षिण बंगाल में काल बैशाखी का कहर, 12 लोगों की मौत

कोलकाता. मंगलवार शाम काल वैशाखी ने कोलकाता और आस-पास के इलाकों में जमकर कहर बरपाया. तूफान और बारिश में दक्षिण बंगाल की अलग-अलग जगहों से 12 लोगों की मौत की जानकारी मिली है. हावड़ा में पांच और हुगली और बांकुड़ा में एक- एक व्यक्ति की मौत हुई है. सैकड़ों पेड़ उखड़ गये हैं. बिजली के […]

कोलकाता. मंगलवार शाम काल वैशाखी ने कोलकाता और आस-पास के इलाकों में जमकर कहर बरपाया. तूफान और बारिश में दक्षिण बंगाल की अलग-अलग जगहों से 12 लोगों की मौत की जानकारी मिली है. हावड़ा में पांच और हुगली और बांकुड़ा में एक- एक व्यक्ति की मौत हुई है. सैकड़ों पेड़ उखड़ गये हैं. बिजली के खंभे धराशायी हो गये. देर रात तक मेट्रो की सेवाएं ठप थीं. ट्रेन और विमान सेवाअों पर भी बुरा असर पड़ा है.
मौसम विभाग के अधिकारी एस कर ने बताया कि पिछले 72 सालों में कोलकाता में ऐसा तूफान नहीं देखा गया. मंगलवार शाम 7.42 बजे 84 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तूफान आया. इसके थोड़ी ही देर बाद इसकी रफ्तार 98 किलोमीटर प्रति घंटा हो गयी. कोलकाता में कई जगह गाड़ियों पर पेड़ गये. इससे जाम की समस्या पैदा हो गयी. लोग जहां-तहां फंस गये. कई जगह मकानों के छज्जे उड़ने की भी खबर है.
पुलिस के मुताबिक, बेहला, बेलूड़, आनंदपुर, चांदनी और बड़तल्ला इलाके में कुल पांच लोगों की जान चली गयी है. जबकि सात से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गये है. कोलकाता से सटे हावड़ा, हुगली, साल्टलेक, उत्तर 24 परगना समेत कई जिलों में काफी असर दिखा. हावड़ा, सियालदह स्टेशन से ट्रेन सेवा व दमदम हवाई अड्डे से विमान सेवा बुरी तरह बाधित हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें