कोलकाता : चुनाव से पूर्व हमले व डराने-धमकाने की घटनाओं के बीच माकपा ने मतदाताओं से बिना किसी भय से मतदान करने की अपील की. विधानसभा में विरोधी दल के नेता व माकपा केंद्रीय कमेटी के सदस्य डॉ सूर्यकांत मिश्र ने माकपा राज्य कार्यालय अलीमुद्दीन स्ट्रीट में संवाददाताओं से कहा कि अन्य चुनावों की भांति तृणमूल कांग्रेस के समर्थक चुनाव के पूर्व आतंक पैदा करने में जुट गये हैं.
विरोधी दलों के समर्थकों पर हमले हो रहे हैं. कोई चुनाव में विघ्न नहीं डाल सके, इसलिए जरूरी है कि मतदाता बिना किसी भय व किसी उत्तेजना के शिकार हुए मतदान करें तथा सुबह-सुबह अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें.
उन्होंने वाम मोरचा के नेताओं से भी किसी बहकावे में नहीं बहने का सुझाव दिया. उन्होंने कहा कि निष्पक्ष व स्वतंत्र चुनाव कराने की जिम्मेदारी चुनाव आयोग की है. हाल के दिनों में हुई घटनाओं से चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठे हैं. चुनाव आयोग की विश्वसनीयता को लेकर कई बातें कहीं जा रही हैं, इसलिए यह जरूरी है कि चुनाव आयोग ऐसे कदम उठाये, जिससे चुनाव आयोग की विश्वसनीयता फिर से कायम हो.