Advertisement
बेकाबू लॉरी ने ऑटो को मारी टक्कर, तीन लोगों की मौत
कोलकाता : रविवार सुबह से लेकर शाम तक कोलकाता में दो अलग-अलग जगहों पर सड़क हादसों में चार लोगों की जान चली गयी. पहली घटना बासंती हाइवे के आरुपोता के पास सुबह 3.30 बजे के करीब की है. तेज रफ्तार लॉरी की चपेट में आने से एक ऑटोचालक समेत तीन यात्रियों की मौत हो गयी. […]
कोलकाता : रविवार सुबह से लेकर शाम तक कोलकाता में दो अलग-अलग जगहों पर सड़क हादसों में चार लोगों की जान चली गयी. पहली घटना बासंती हाइवे के आरुपोता के पास सुबह 3.30 बजे के करीब की है. तेज रफ्तार लॉरी की चपेट में आने से एक ऑटोचालक समेत तीन यात्रियों की मौत हो गयी.
मृतकों के नाम बबलू दास (ऑटो चालक) (35), संदीप दास (40) और सुबीर सांपुई (67) है. बबलू दास गोविंद खटिक रोड का रहनेवाला था, जबकि अन्य दो चौभागा रोड के निवासी थे. खबर पाकर प्रगति मैदान थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. प्राथमिक जांच में पुलिस को पता चला कि ऑटो में मछली व्यापारी सवार थे. चौभागा रोड से मछली ऑटो में रखकर वे सियालदह आ रहे थे. बासंती हाइवे के आरुपोता के पास एक तेज रफ्तार लॉरी की चपेट में आने से ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. अॉटो चालक समेत सभी यात्री घायल हो गये. चितरंजन नेशनल मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाने पर तीन ने दम तोड़ दिया. पुलिस फरार लॉरी चालक के खिलाफ गैरइरादतन हत्या का मामला दर्ज कर उसकी तलाश कर दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement