कोलकाता : भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के मिशन बंगाल को अमलीजामा पहनाने के लिए प्रदेश भाजपा अभी से मैदान में कूद पड़ी है. तृणमूल कांग्रेस को प्रशासनिक हलकों में घेरने के लिए भाजपा ने पूर्व आइएएस और आइपीएस अधिकारियों को मैदान में उतारने का फैसला किया है. इस कड़ी में भाजपा की ओर से कोलकाता के पीयरलेस होटल के कांफ्रेंस हाॅल में एक बैठक हुई. बैठक में प्रदेश भाजपा के नेताओं को चुनाव आयोग को कैसे हरकत में लाया जाता है,
इसके बारे में पूर्व आइएएस अधिकारी ओम पाठक ने प्रदेश में चुनाव आयोग का काम देख रहे भाजपा नेता शिशिर बाजोरिया, प्रभाकर तिवारी और सीए संजय सिंह को बताया. वहां मौजूद करीब 20 नये व पूर्व आइएएस और आइपीएस को भी चुनाव आयोग और प्रशासनिक मशीनरी को कैसे हरकत में लाया जाये, इसकी तरकीब बतायी गयी. खासतौर पर कोलकाता के पूर्व पुलिस आयुक्त डीजीपी रहे दिनेश चंद्र वाजपेयी और ममता के करीबी रहे अवकाश प्राप्त आइएएस अधिकारी व पूर्व तृणमूल कांग्रेस विधायक दीपक घोष सरीखे अधिकारियों को.