दक्षिण दमदम l बुखार, डेंगू, हार्ट अटैक, शुगर फॉल की आपातकालीन स्थिति में मिलेगी जरूरी सलाह
Advertisement
वृद्धों को फोन पर मिलेगी चिकित्सा सुविधा
दक्षिण दमदम l बुखार, डेंगू, हार्ट अटैक, शुगर फॉल की आपातकालीन स्थिति में मिलेगी जरूरी सलाह कोलकाता : दक्षिण दमदम पालिका ने अकेले रहनेवाले वृद्धों के लिए फोन पर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने का प्रस्ताव पारित कर दिया गया है. बोर्ड की बैठक में लिए गये निर्णय के मुताबिक जल्द ही यह सेवा शुरू होगी. […]
कोलकाता : दक्षिण दमदम पालिका ने अकेले रहनेवाले वृद्धों के लिए फोन पर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने का प्रस्ताव पारित कर दिया गया है. बोर्ड की बैठक में लिए गये निर्णय के मुताबिक जल्द ही यह सेवा शुरू होगी. बुखार, डेंगू, हार्ट अटैक, शुगर फाल जैसी किसी भी बीमारी के कारण पैदा होनेवाली आपातकालीन स्थिति में इस सेवा का लाभ उठाया जा सकेगा. सेवा शुरू करने के लिए जरूरी अधोसंरचना बनाने का काम तैयार कर दिया गया है. जल्द ही पांच डॉक्टरों की नियुक्ति की जायेगी. फोन करने पर एंबुलेंस, डॉक्टर और दवाएं भी उपलब्ध कराये जायेंगे. आपातकालीन स्थिति में सेवा का विस्तार भी किया जा सकेगा.
रात 10 बजे से सुबह 7 बजे तक मिलेगी सेवा : पालिका से जुड़े सूत्रों के मुताबिक रात के समय तबीयत बिगड़ऩे पर लोगों को काफी परेशानी होती है क्योंकि न रास्ते में गाड़ी मिलती है और न ही अस्पताल में डॉक्टर, इसलिए यह सेवा रात 10 बजे से सुबह 7 बजे तक उपलब्ध रहेगी. दक्षिण दमदम पालिका सदस्य गोपा पांडेय ने बताया कि दमदम पालिका अस्पताल में आपातकालीन सेवा चालू है, इसलिए फोन के जरिए चिकित्सा सेवा देने की योजना संभव हो पा रही है.आपातकालीन चिकित्सा के लिए डॉक्टरों का होना आवश्यक है, इसके लिए दक्षिण दमदम नगर पालिका पांच डॉक्टरों की नियुक्ति करेगी. जिनकी नियुक्ति संबधी विज्ञापन जल्द ही प्रकाशित किया जायेगा.
अकेले रहनेवालेवृद्धों के लिए कारगर होगी सेवा
पालिका क्षेत्र में रहनेवाले ऐसे वृद्ध जिनके बच्चे बाहर रहते हैं या फिर किन्ही कारणों से बुजुर्गों को अकेले रहना पड़ता है. खास कर उन लोगों को घ्यान में रखकर ही फोन से चिकित्सा सेवा शुरू की जा रही है. रात को यदि उनकी तबीयत बिगड़ जाती है तो उनके पास कोई नहीं होता. फोन के जरिए वे डॉक्टर बुला सकते हैं या दवा चाहिए तो वह भी मंगायी जा सकती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement