17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक ने बीच सड़क पर रौंदा मौके पर ही तोड़ दिया दम

दुर्घटना. तेज रफ्तार की शिकार हुई 11 साल की बच्ची पिता और भाई बुरी तरह हुए घायल घंटों सड़क जाम, वाहनों की आवाजाही रुकी पुलिस ने ट्रक को जब्त किया, चालक फरार मालदा : राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेज रफ्तार की शिकार एक 11 साल की बच्ची हो गयी. इस घटना में दो और लोग घायल […]

दुर्घटना. तेज रफ्तार की शिकार हुई 11 साल की बच्ची

पिता और भाई बुरी तरह हुए घायल
घंटों सड़क जाम, वाहनों की आवाजाही रुकी
पुलिस ने ट्रक को जब्त किया, चालक फरार
मालदा : राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेज रफ्तार की शिकार एक 11 साल की बच्ची हो गयी. इस घटना में दो और लोग घायल हुए हैं. बुधवार दोपहर मालदा के इंगलिश बाजार थाना अंतर्गत कमलाबाड़ी इलाके के 34 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक ट्रक ने बाइक को पीछे से धक्का मारा. इससे बाइक के पीछे बैठी 11 वर्षीय अलमोन खातुन सड़क पर गिर गयी. ट्रक उसे कुचलते हुए आगे निकल गया. घटनास्थल पर ही बच्ची की मौत हो गयी. घटना को लेकर लगभग एक घंटे तक राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगा रहा. बाद में पुलिस के हस्तक्षेप से वाहनों की आवाजाही सामान्य हुई.
पुलिस सूत्रों से पता चला है कि अलमोन खातुन के पिता आनेस शेख कालियाचक थाना के बहादुरपुर गांव के निवासी हैं. आनेस शेख अपनी बेटी अलमोन व डेढ़ साल के बेटे को बाइक से मालदा डॉक्टर के पास ले गया था. घर लौटते समय कमलाबाड़ी इलाके में एक ट्रक ने बाइक को पीछे से धक्का मारा. घटना में दोनों दूर जा गिरे. लेकिन बच्ची ट्रक के नीचे आ गयी. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पिता व छोटे लड़के को मालदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया. इंगलिश बाजार थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया. साथ ही वाहनों की आवाजाही को सामान्य किया. पुलिस ने घातक ट्रक को जब्त कर लिया है. हालांकि चालक फरार होने में कामयाब हो गया.
रायगंज. रायगंज के एक केजी स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों ने बुधवार को स्कूल के सामने सड़क जाम कर दिया. उनके साथ अभिभावक भी इस आन्दोलन में शामिल हुए. स्कूल के सामने मकान बनाने के लिए गिराये गये बालू पत्थर के कारण स्कूल आने वाले बच्चे अक्सर गिरकर घायल हो जाते है. प्रिंसिपल श्रावणी दे ने आरोप लगाते हुए कहा कि इलाके के लोग अपना मकान बनवाने के लिए बालू पत्थर आदि स्कूल के सामने गिराते है. जिससे स्कूल आने जाने में खासकर बच्चों को काफी दिक्कत होती है. पत्थर में गिरकर बच्चे घायल होते रहते है. वार्ड पार्षद से इसकी शिकायत करके भी फायदा नहीं हुआ. इलाकावासियों को कई बार इसके लिए मना भी किया गया है. लेकिन कोई बात मानने को तैयार नहीं है. अब रायगंज नगरपालिका चेयरमैन के माध्यम से मामले को देखा जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें