शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने की घोषणा
Advertisement
कोलकाता : अप्रशिक्षित शिक्षकों को मिलेगा बकाया इंक्रीमेंट : पार्थ चटर्जी
शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने की घोषणा 12 हजार पारा शिक्षकों को मिलेगा लाभ कोलकाता : राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने प्राथमिक, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक के अप्रशिक्षित शिक्षकों के बकाये इंक्रीमेंट के भुगतान की घोषणा की है. इससे लगभग 12 हजार शिक्षकों को लाभ मिलेगा. श्री चटर्जी ने विधानसभा में संवाददाताओं को […]
12 हजार पारा शिक्षकों को मिलेगा लाभ
कोलकाता : राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने प्राथमिक, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक के अप्रशिक्षित शिक्षकों के बकाये इंक्रीमेंट के भुगतान की घोषणा की है. इससे लगभग 12 हजार शिक्षकों को लाभ मिलेगा. श्री चटर्जी ने विधानसभा में संवाददाताओं को बताया कि प्राथमिक, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक के शिक्षकों के लिए बीएड अनिवार्य कर दिया गया था,
लेकिन कुछ शिक्षकों ने प्रशिक्षण प्राप्त नहीं किया. इस कारण उनका वार्षिक इंक्रीमेंट बंद था, जबकि बड़ी संख्या में शिक्षकों की नियुक्ति की गयी थी. राज्य सरकार ने वर्ष 2015 के बाद नियुक्त सभी शिक्षकों के प्रशिक्षण की व्यवस्था की गयी थी.
लेकिन माकपा के शासनकाल में 2009 से 2012 के दौरान नियुक्त शिक्षकों की प्रशिक्षण की व्यवस्था नहीं की गयी थी. इस कारण इन शिक्षकों को न तो वार्षिक इनक्रीमेंट ही मिल पा रहा था और न ही अन्य सुविधाएं. वर्ष 2013, 2014 और 2015 के अप्रशिक्षित शिक्षकों का एक, दो व तीन इंक्रीमेंट बकाया है. राज्य सरकार ने इन शिक्षकों को इंक्रीमेंट देने का फैसला किया है. इससे लगभग 10 से 12 हजार शिक्षकों को लाभ मिलेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement