कोलकाता : पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने भाजपा के अपने करीबी प्रतिद्वंद्वी को 63,018 मतों से हराकर नोआपाड़ा विधानसभा उपचुनाव में आज जीत दर्ज की है. तृणमूल कांग्रेस ने उलुबेरिया लोकसभा सीट पर भी बढ़त हासिल कर ली है.
पश्चिम बंगाल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी आरिज आफताब ने कहा, कि तृणमूल कांग्रेस ने नोआपाड़ा उपचुनाव जीत लिया. भाजपा दूसरे स्थान पर रही और माकपा तीसरे स्थान पर रही. तृणमूल कांग्रेस के प्रत्याशी सुनील सिंह को नोआपाड़ा उपचुनाव में 1,01,729 मत मिले जबकि भाजपा उम्मीदवार संदीप बनर्जी को 38,711 मत मिले. माकपा की गार्गी चटर्जी 35,497 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर रहीं.
उलुबेरिया लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती चल रही है. अभी तक तृणमूल कांग्रेस 4,700 से अधिक वोटों के साथ आगे चल रही है. हावड़ा जिले में उलुबेरिया लोकसभा सीट पर तृणमूल सांसद सुलतान अहमद तथा उत्तर 24 परगना जिले में नोआपाड़ा विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक मधुसूदन घोष की मौत के बाद उपचुनाव कराया गया.