मोबाइल फोन पर बात करते हुए बस चलाने का आरोप
Advertisement
स्कूल का बस चालक गिरफ्तार
मोबाइल फोन पर बात करते हुए बस चलाने का आरोप कोलकाता : मुर्शिदाबाद की घटना से शिक्षा लेते हुए उत्तर 24 परगना जिले के पुलिस प्रशासन ने मुंह में बीड़ी और कान में मोबाइल फोन पर बात करते हुए बस चलाने के आरोप में एक स्कूल के बस चालक काे गिरफ्तार किया. उसका नाम सूजित […]
कोलकाता : मुर्शिदाबाद की घटना से शिक्षा लेते हुए उत्तर 24 परगना जिले के पुलिस प्रशासन ने मुंह में बीड़ी और कान में मोबाइल फोन पर बात करते हुए बस चलाने के आरोप में एक स्कूल के बस चालक काे गिरफ्तार किया. उसका नाम सूजित मजूमदार है. सूत्रों के अनुसार मध्यमग्राम के जेसोर रोड पर उत्तर 24 परगना जिला के अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर (उत्तर) अभिजीत बनर्जी की नजर उस बस चालक पर पड़ते ही उन्हाेंने मध्यमग्राम थाना के अधिकारियों को तत्काल उसे गिरफ्तार करने का निर्देश दिया. उसके बाद उक्त बस चालक को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तारी के वक्त 30 बच्चों के लेकर बारासात से दौलताबाद जा रहा था.
बताया गया कि चालक को गिरफ्तार करने के बावजूद छात्रों को स्कूल पहुंचने में किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ा. गिरफ्तारी के बाद आरोपी चालक ने अपना आरोप स्वीकार कर लिया है. उसका मोबाइल जब्त किया गया है. पुलिस कमिश्नर (उत्तर) अभिजीत बनर्जी ने बताया कि चालकों पर पहले भी नजर रखी जा रही थी, लेकिन मुर्शिदाबाद की घटना के बाद सबक लेते हुए और नजरदारी और बढ़ा दी गयी है. गाड़ी चलाते समय गिरफ्तार चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement