Advertisement
क्रिसमस पर महानगर समेत जिलों में हुए कार्यक्रम
कहीं हॉस्पिटल में हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम, तो कहीं बच्चों में बांटे गये केक, कही ंचित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन कोलकाता. आर्मी वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन की क्षेत्रीय अध्यक्ष विभा कृष्णा ने क्रिसमस के अवसर पर कमांड हॉस्पिटल, कोलकाता के पेडिएट्रिक वार्ड में रोगियों के बीच खुशियां बांटी. उन्होंने रोगियों से कहा कि कभी भी ईश्वर से विश्वास […]
कहीं हॉस्पिटल में हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम, तो कहीं बच्चों में बांटे गये केक, कही ंचित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन
कोलकाता. आर्मी वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन की क्षेत्रीय अध्यक्ष विभा कृष्णा ने क्रिसमस के अवसर पर कमांड हॉस्पिटल, कोलकाता के पेडिएट्रिक वार्ड में रोगियों के बीच खुशियां बांटी.
उन्होंने रोगियों से कहा कि कभी भी ईश्वर से विश्वास को टूटने ना दें तथा उन पर सदा विश्वास करें. ईश्वर पर विश्वास एक बड़ी शक्ति है तथा इससे जीवन सुधरता है. उन्होंने जवानों के बच्चों को हर तरह की सुविधा उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया. इस अवसर पर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. इस दौरान हॉस्पिटल के कमांडेंट मेजर जनरल अतुल बाजपेयी तथा शीलम बाजपेयी मुख्य रूप से उपस्थित थे.
क्रिसमस कार्निवल का आयोजन: कोलकाता के 63 नंबर वार्ड की पार्षद सुष्मिता भट्टाचार्य की ओर से क्रिसमस दिवस के मौके पर कार्निवल का आयोजन किया गया जो सदर स्ट्रीट, न्यू मार्केट, चौरंगी रोड, फ्री स्कूल स्ट्रीट सहित अन्य रास्तों से होकर गुजरा. इस क्रिसमस कार्निवल के माध्यम से बच्चों के बीच चॉकलेट व मिठाइयां वितरित की गयीं.
इस मौके पर सदर स्ट्रीट स्थित चर्च के फादर, स्थानीय तृणमूल नेता विशाल खटिक, शेख अलीजान, राजा वारसी, अब्दुल कय्यूम आदि मौजूद थे.
टीटागढ़ में मेगा ड्राइंग प्रतियोगिता: क्रिसमस के माैके पर टीटागढ़ नगरपालिका के 10 नंबर वार्ड में एक मेगा ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,जिसमें टीटागढ़ के विभिन्न वार्डाें के 650 स्कूली बच्चों ने हिस्सा लिया़ इसकी जानकारी स्थानीय पार्षद बिनय लाल ने दी़ उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगित का आयोजन निर्मल संकल्प मिशन की ओर से किया गया.
क्रिसमस पर मंत्री ने बांटे केक : हावड़ा जिले में भी क्रिसमस की धूम रही. शहर के सभी गिरिजाघर को दुल्हन की तरह सजाया गया था. ग्रामीण और शहर के सभी पर्यटन स्थल पर भीड़ उमड़ी थी.
बोटेनिकल गार्डेन, श्यामपुर 58 गेट, गादियारा में बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचे. खेल राज्य मंत्री लक्ष्मी रतन शुक्ला ने क्रिसमस के मौके पर सभी को संता कॉलाज की टोपी पहनायी आैर बच्चों एवं बड़ों के बीच केक बांटे. मंत्री ने कहा कि क्रिसमस खुशियों का त्योहार है. बच्चों के साथ इस त्योहार को मनाने का अलग ही आनंद है.
बच्चों में खिलौना वितरण: क्रिसमस के मौके मेडिकल बैंक की ओर से फुटपाथ पर रहनेवाले बच्चों में खिलौने बांटे गये. खिलौने के अलावा इस दिन केक, बिस्कुट तथा चॉकलेट भी बांटे गये.
यह जानकारी मेडिकल बैंक के डी आशीष ने दी. उन्होंने बताया कि शोभाबाजार मेट्रो स्टेशन के पास बच्चों में उक्त समाग्री वितरित की गयी. श्री आशीष ने बताया कि करीब 500 बच्चों में खिलौने व खाने पीने के समान वितरित किया गया. श्री अाशीष ने बताया कि खिलौनों को विभिन्न लोगों के घर से इकट्ठा कर बच्चों में वितरण किया गया क्योंकि ये बच्चें कचरों में पड़े से खिलौना को इकट्ठा करते हैं,जो इनके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement