कोलकाता. दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक एसएन अग्रवाल अपने वार्षिक निरीक्षण के तहत आद्रा मंडल पहुंचे. अपने इस दौरे पर श्री अग्रवाल ने चांडिल, अनारा, जयचंडी पहाड़ और बर्नपुर अनुभागों में स्टेशनों, ब्रिज, लेवल क्रॉसिंग गेट, यार्ड, कॉलोनी, अस्पताल आदि का निरीक्षण किया. चांडिल स्टेशन से निरीक्षण की शुरुआत करते हुए श्री अग्रवाल ने वीरभूम, पुरुलिया, अनारा, जयचंडी पहाड़ तथा बर्नपुर स्टेशन का निरीक्षण किया.
इस दौरान उनके साथ मुख्यालय के सभी विभागीय प्रधान तथा आद्रा मंडल रेल प्रबंधक शरद कुमार श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक एपी सिंह, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक केएस आनंद, वरिष्ठ मंडल अभियंता (समन्वय) एच सिंह एवं सभी अधिकारीगण उपस्थित थे. मुख्यालय अधिकारियों में प्रधान मुख्य अभियंता ओपी व्यास, प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक जया वर्मा सिन्हा, प्रधान मुख्य परिचालन प्रबंधक एसके दास प्रमुख थे.
इस दौरान श्री अग्रवाल ने सुरक्षा, संरक्षा तथा साफ-सफाई पर विशेष जोर दिया और ट्रेन परिचालन की संरक्षा से संबंधित सभी क्षेत्रों जैसे ट्रैक, ब्रिज, सिग्नल सिस्टम आदि का सघन निरीक्षण करते हुए इस क्षेत्र में चल रहे कार्यों का संज्ञान लिया. श्री अग्रवाल ने यात्री सुविधा पर भी विशेष रूप से ध्यान केंद्रित करते हुए मंडल में चल रहे यात्री सुविधा के कार्यों का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि यात्री सुविधा के कार्यों में और तेज़ी लायी जायेगी. उन्होंने पुरुलिया स्टेशन में टी-टी लॉबी, हाइ स्पीड वाई-फाई, वीरभूम स्टेशन में आरक्षित काउंटर में सीसीटीवी और छऊ मूर्तियों आदि का उदघाटन किया.
महाप्रबंधक ने इसके बाद ट्रेड यूनियन तथा कर्मचारी एसोसिएशनों के प्रतिनिधियों के साथ मुलाकात कर उनकी मागों तथा सुझाओं को सुना और उनपर विचार-विमर्श किया. इस दौरान उन्होंने सभी कर्मचारियों, यूनियन, एसोसिएश, प्रेस तथा मीडिया के प्रतिनिधियों को नववर्ष की बधाई दी और आशा व्यक्त की कि भविष्य में दक्षिण पूर्व रेलवे और आद्रा मंडल तीव्र गति से विकास करेंगे और बेहतर यात्री सुविधा देने में सफल होंगे.
जीएम ने जमालपुर वर्कशॉप का किया निरीक्षण
पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक हरींद्र राव ने जमालपुर वर्कशॉप का निरीक्षण किया. सभी विभागों का जायजा लिया. उनके साथ पूर्व रेलवे के प्रिंसिपल चीफ मैकेनिकल इंजीनियर रवींद्र गुप्ता, जमालपुर के मुख्य कार्यशाला प्रबंधक एके पांडेय एवं कार्यशाला के अन्य अधिकारी मौजूद थे. महाप्रबंधक ने वर्कशॉप के विकास और बेहतर कार्य की प्रशंसा की. समीक्षा बैठक में अधिकारियों को संबोधित करते हुए श्री राव ने कहा कि जमालपुर वर्कशॉप भारतीय रेलवे में एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है जो लोकोमोटिव, वैगन, कोच, क्रेन, टॉवर आदि से जुड़ा है.