कल्याणी. सामूहिक दुष्कर्म की शिकार एक वृद्धा जब फरियाद लेकर थाना पहुंची तो ड्यूटी ऑफिसर ने शिकायत दर्ज करने से मना कर दिया. इतना ही नहीं, उसने पीड़िता को एक कागज थमाते हुए निर्देश दिया कि वह अपनी शिकायत में दुष्कर्म का जिक्र न करे, सिर्फ मारपीट और घर में तोड़फोड़ का उल्लेख करे. यह घटना नदिया जिले के कृष्णनगर इलाके की है.
क्या है मामला : एक वृद्ध विधवा कृष्णनगर रेल गेट के पास अकेली रहती है. उसका बेटा काम के सिलसिले में बाहर रहता है और बेटी की शादी हो गयी है. आरोप है कि सोमवार रात में तीन युवक पिंटू शेख, सुरोजीत दोले आैर रवि बसाक दरवाजा तोड़कर उसके घर में घुसे.
इसके बाद वृद्धा से सामूहिक दुष्कर्म किया. चीखने पर युवकों ने उसे बेरहमी से पीटा. पूरी रात तीनों ने वृद्ध महिला के साथ जबर्दस्ती की. उसके अचेत हो जाने के बाद मंगलवार सुबह तीनों वहां से भाग निकले.
पड़ोसियों को घटना की जानकारी मिली तो उन्होंने पीड़िता को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. वहां दुष्कर्म की पुष्टि हुई. अस्पताल से पीड़िता कोतवाली थाना पहुंची. आरोप है कि ड्यूटी ऑफिसर ने दुष्कर्म की घटना दर्ज करने से इनकार कर दिया. स्थानीय लोगों को जब यह बात पता चली तो वे थाना पहुंचे और प्रदर्शन करने लगे. घटना की जानकारी जब पुलिस अधीक्षक शीशराम झांझरिया को मिली तो उन्होंने इस मामले को गंभीरता से लिया. एसपी के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि तीसरा फरार है.
आक्रोशित स्थानीय लोगों ने कोतवाली थाना के सामने किया प्रदर्शन
तीन युवक दरवाजा तोड़कर मेरे घर में घुसे. मुझे पीटा आैर मेरे साथ गैंग रेप किया. थाना पहुंचने पर पुलिस वालों ने एक कागज दिया आैर कहा कि अपनी शिकायत में गैंग रेप का उल्लेख ना करूं. स्थानीय लोगों के प्रदर्शन करने के बाद मेरी शिकायत दर्ज हुई.
पीड़िता
दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. तीसरे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. पीड़िता का पूरा बयान रिकॉर्ड कर लिया गया है. ड्यूटी ऑफिसर पर लगे आरोपों की जांच हो रही है. अगर आरोप सही साबित होता है तो निश्चित तौर पर उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई होगी.
शीशराम झांझरिया, पुलिस अधीक्षक