शनिवार को सबंग उपचुनाव को ले स्थानीय हाइस्कूल मैदान में भाजपा के बूथ कर्मियों का सम्मेलन आयोजित था. इस सम्मेलन में मुख्य वक्ताओं के तौर पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, सुरेश पुजारी, प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष, मुकुल राय, राहुल सिन्हा आदि उपस्थित थे. सम्मेलन में ही पांसकुड़ा के पूर्व नपाध्यक्ष अनीसुर रहमान के भाजपा में शामिल होने की घोषणा की गयी. प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष और पूर्व अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने दलीय ध्वज थमा कर अनीसुर का स्वागत किया. उनके साथ तीन हजार कार्यकर्ताओं और कुछ तृणमूल सभासदों के भी भाजपा में शामिल होने का दावा किया गया.
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि राज्य में बड़े पैमाने पर संत्रास अभियान चलाया जा रहा है. जहां कहीं भाजपा समर्थकों या कार्यकर्ताओं पर जुल्म होगा, वह वहां जरूर पहुंचेंगे. पूर्व भाजपा अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने कहा कि सबंग उपचुनाव में तृणमूल गड़बड़ी न कर सके इसके लिए हम केंद्रीय वाहिनी की देखरेख में चुनाव कराने का प्रयास कर रहे हैं. अगर सबंग में अबाधित और शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न हो तो, वहां भाजपा को कोई ताकत नहीं हरा पायेगी.