कोलकाता. तृणमूल कांग्रेस के विधायक, भाटपाड़ा नगरपालिका के चेयरमैन व बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड के प्रभारी अर्जुन सिंह ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस ने 2018 के लोकसभा चुनाव के पहले हिंदीभाषी प्रदेशों में विस्तार की योजना बनायी है. पार्टी अपना संगठन मजबूत करेगी और अधिक से अधिक सदस्यों को पार्टी से जोड़ेगी. श्री सिंह ने कहा कि लगागार हिंदीभाषी प्रदेशों का दौरा कर रहे हैं.
हाल में ही वह झारखंड व बिहार का दौरा किये थे तथा 11 और 12 दिसंबर को वह उत्तर प्रदेश जा रहे हैं. उत्तर प्रदेश में बलिया, लखनऊ, गोरखपुर, बस्ती, बहलगंज सहित विभिन्न इलाकों का दौरा करेंगे और वहां के स्थानीय लोगों व नेताओं के साथ बैठक करेंगे. श्री सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में मां, माटी, मानुष के नेतृत्व में सरकार चल रही है.
यह सरकार ने सभी वर्ग के लोगों को एक साथ लेकर काम कर रही है. औद्योगिक दृष्टि से भी राज्य की गणना निवेश करनेवाले राज्यों में होने लगी है. उन्होंने कहा कि कई मामले में पश्चिम बंगाल का औसत राष्ट्रीय औसत से अधिक है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में राज्य में विकास की बयार बह रही है. उन्होंने कहा कि हिंदी भाषी इलाकों में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की अलग पहचान है.