if(!is_mobile()){ echo '

header

'; }
22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संस्कृति और परंपरा को जीवित रखता है साहित्य : राज्यपाल

कोलकाता. राजस्थान के श्री छोटीखाटू हिंदी पुस्तकालय में पिछले रविवार को 28वें साहित्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. समारोह की अध्यक्षता कर रहे पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी ने कहा कि साहित्य हमारी संस्कृति, परंपरा तथा अस्मिता को जीवित रखता है. साहित्य को आमजन तक पहुंचाने में पुस्तकों एवं पुस्तकालयों का महत्वपूर्ण अवदान […]

कोलकाता. राजस्थान के श्री छोटीखाटू हिंदी पुस्तकालय में पिछले रविवार को 28वें साहित्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. समारोह की अध्यक्षता कर रहे पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी ने कहा कि साहित्य हमारी संस्कृति, परंपरा तथा अस्मिता को जीवित रखता है.

साहित्य को आमजन तक पहुंचाने में पुस्तकों एवं पुस्तकालयों का महत्वपूर्ण अवदान है. स्व. जुगलकिशोर जैथलिया ने लगभग 60 वर्ष पहले इस बात का अनुभव करते हुए राजस्थान के सुदूर ग्राम श्री छोटीखाटू में हिंदी पुस्तकालय की स्थापना कर दूरदर्शिता का परिचय दिया था.


राज्यपाल श्री त्रिपाठी ने कहा कि जीवन में गतिशीलता जरूरी है. उन्होंने कहा कि सम्मान प्राप्तकर्ता को तो प्रेरणा देता ही है, साथ ही जन समूह को भी अपनी क्षमता को निखारने के लिए प्रेरित करता है. समारोह के प्रधान वक्ता राजस्थान सरकार के सार्वजनिक निर्माण मंत्री युनूस खान ने कहा कि ऐसे ही आयोजन हमारे संस्कार को दृढ़ करते हैं. उन्होंने सभी सम्मानित महानुभावों को बधाई दी. पंडित दीनदयाल उपाध्याय साहित्य सम्मान से सम्मानित हुए कोलकाता के वरिष्ठ साहित्यकार डॉ प्रेमशंकर त्रिपाठी ने कहा कि यह सम्मान मेरे लिए विशेष महत्व रखता है क्योंकि यह पंडित दीनदयाल उपाध्याय के नाम से संबद्ध है एवं दिवंगत आदरणीय बंधु जैथलियाजी के गांव से प्राप्त हुआ है.

महाकवि कन्हैयालाल सेठिया मायड़ भाषा सम्मान से सम्मानित हुए. जयपुर के बीएल माली अशांत ने कहा कि हमें अपनी भाषा के प्रति सम्मान एवं गौरव का भाव रखना चाहिये. कार्यक्रम में छोटी खाटू गौरव सम्मान से भुवनेश्वर के मनसुखलाल सेठिया सम्मानित हुए. छोटीखाटू के गृहस्थ संत के रूप में विख्यात रहे बालाप्रसाद जोशी को मरणोपरांत छोटीखाटू गौरव सम्मान से सम्मानित कर श्रद्धासुमन अर्पित किये गये. राजेंद्र पसारी ने सरस्वती वंदना की. संचालन डॉ तारा दूगड़ और पुस्तकालय संरक्षक महावीर बजाज ने किया. स्वागत भाषण पुस्तकालय के अध्यक्ष कपूरचंद बेताला ने तथा धन्यवाद ज्ञापन पूर्व अध्यक्ष प्रकाशचंद बेताला ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें