कोलकाता. सीआइएसएफ की टीम ने बुधवार सुबह दमदम के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से विदेशी करेंसी से भरे बैग के साथ एक यात्री को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये यात्री का नाम अनिर्वान चटर्जी (30) है. वह सुबह की फ्लाइट से कोलकाता से बैंकॉक जाने की फिराक में था. उसके पास से विभिन्न देशों की जब्त कुल विदेशी करेंसियों की कीमत तकरीबन एक करोड़ रुपये है.
सीआइएसएफ कर्मियों ने पूरी जांच के बाद उस यात्री को कस्टम्स विभाग के अधिकारियों के हवाले कर दिया है. सीआइएसएफ सूत्रों के मुताबिक सुबह 7.45 बजे के करीब एक यात्री हैंड बैग के साथ कोलकाता से बैंकाक जाने के लिए बोर्डिंग लाइन में सुरक्षा की जांच करवा रहा था. वहां सुरक्षा जांच में तैनात सीआइएसएफ की सब इंस्पेक्टर दिप्ती शर्मा को उस यात्री पर संदेह हुआ. उन्होंने उस यात्री के हैंड बैग की जांच करने पर उसके अंदर कुछ बंडलनुमा सामान दिखा.