15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेपाल सीमा से संदिग्ध आतंकवादी गिरफ्तार

कोलकाता: कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने बांग्लादेश में प्रतिबंधित आतंकी संगठन ‘अंसार बांग्ला’ के एक और सदस्य को नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार किया है. यह संगठन अल-कायदा समर्थित बताया जाता है. पकड़े गये आतंकी का नाम मोहम्मद आफताब खान उर्फ माही है. वह बांग्लादेश का नागरिक है. बुधवार को उसे बैंकशाल कोर्ट […]

कोलकाता: कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने बांग्लादेश में प्रतिबंधित आतंकी संगठन ‘अंसार बांग्ला’ के एक और सदस्य को नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार किया है. यह संगठन अल-कायदा समर्थित बताया जाता है. पकड़े गये आतंकी का नाम मोहम्मद आफताब खान उर्फ माही है. वह बांग्लादेश का नागरिक है. बुधवार को उसे बैंकशाल कोर्ट में पेश किया जायेगा. इससे पूर्व कोलकाता में अल-कायदा से जुड़े तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था.
एसटीएफ सूत्रों के मुताबिक, कोलकाता स्टेशन से गिरफ्तार शमशाद व रिजाउल से पूछताछ के बाद शहादत हुसैन नाम के एक दलाल को गिरफ्तार किया गया तीनों से पूछताछ के बाद पुलिस को मोहम्मद आफताब खान उर्फ माही के बारे में जानकारी मिली. आफताब की गिरफ्तारी के लिए उसका पता बताने वाले को नगद इनाम देने की घोषणा भी की गयी थी. एसटीएफ अधिकारी बताते हैं कि बांग्लादेश में ब्लॉगर की हत्या करने के बाद वह सीमा पार कर शरण लेने कोलकाता आ गया.

यहां आने के बाद से वह देश के अलग-अलग राज्यों में छिपता फिर रहा था. एसटीएफ ने जब उसकी तलाश शुरू की तो वह सीमा पार कर नेपाल में शरण लेने की फिराक में था. लेकिन इससे पहले ही सूचना के आधार पर एसटीएफ की टीम ने उसे नेपाल बॉर्डर से मंगलवार शाम को गिरफ्तार कर लिया. उसे कोलकाता लाया जा रहा है. बुधवार को बैंकशाल कोर्ट में उसकी पेशी होगी.

गौरतलब है कि कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने 21 नवंबर को कोलकाता स्टेशन से अलकायदा समर्थित बांग्लादेशी आतंकी संगठन अंसार बांग्ला टीम उर्फ अंसार-उल- इस्लाम संगठन के तीन सदस्यों शमशाद मियां उर्फ तनवीर उर्फ तुषार विश्वास (26), रिजाउल इस्लाम उर्फ रियाज उर्फ सुमन (25) और मनोतोष दे उर्फ मोना दा (46) को गिरफ्तार किया था. उनसे पूछताछ के बाद उन्हें बॉर्डर पार कराने वाले शहादत हुसैन को सियालदह के निकट से गिरफ्तार किया गया. तीनों पांच दिसंबर तक पुलिस हिरासत में हैं. सभी से पूछताछ के बाद मोहम्मद अाफताब खान उर्फ माही उर्फ फारुख को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया. एसटीएफ अब भी इस संगठन के दो और सदस्य श्वपन विश्वास उर्फ सजल और नयन गाजी की तलाश कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें