बुधवार हावड़ा संशोधनागार से दो विचाराधीन कैदी शेख मनीरूल आैर शेख लोकमान को उलबेड़िया अदालत लाया गया. पिछले दिनों संशोधनागार में शेख मनीरूल बाथरूम में गिरकर घायल हो गया था. उसके एक पैर में पट्टी है.
उलबेड़िया अदालत में दोनों को कोर्ट लॉकअप में रखा गया था. न्यायाधीश के सामने पेश होने के लिए दोनों को लॉकअप से निकाला गया लेकिन पैर में पट्टी होने पर मनीरूल चल नहीं सका. उसने पुलिस वालों से गुहार लगायी कि उसे व्हील चेयर दी जाये, लेकिन व्हील चेयर देने की बजाय पुलिस वालों ने उसे अन्य विचाराधीन कैदी शेख लोकमान के कंधे पर लाद दिया. लोकमान अपने कंधों पर मनीरूल को लेकर न्यायाधीश के सामने पहुंचा. मालूम हो कि मनीरूल आैर लोकमान एक ही हत्याकांड के आरोपी हैं. 16 जून, 2017 में जयपुर थाना अंतर्गत भाटोरा में शेख लालचांद आैर शेख शाहजहां की गोली मारकर हत्या हुई थी. इस हत्याकांड में लोकमान आैर मनीरूल को गिरफ्तार किया गया है.