कोलकाता : लड़कियों को स्वनिर्भर बनाने के लिए आरोग्यभवन ने एक मुहिम आरंभ की है. इन लड़कियों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए संस्था की ओर से कंप्यूटर, ब्यूटीशियन व सिलाई प्रशिक्षण आदि के माध्यम से स्वनिर्भर बनाया जा रहा है. बाल दिवस के अवसर पर संस्था की ओर से प्रेस क्लब में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम में आरोग्यभव के संस्थापक चेयरमैन महेंद्र अग्रवाल ने बताया कि पिछले डेढ़ सालों से वह लड़कियों के साथ बच्चों को शिक्षा देने का काम कर रहे हैं. सुंदरवन से लेकर मुर्शिदाबाद तक उनकी संस्था समाज के हाशिये पर पड़े लोगों को आर्थिक रूप से स्वनिर्भर बनाने के लिए विभिन्न योजनाओं के माध्यम से वित्तीय सहायता कर रही है. इस अवसर पर विभिन्न स्कूलों से आये प्राचार्यों ने भी आरोग्यभव के कार्यों के बारे में बताया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से समाजसेवी सुदेषणा राय, विशुद्धानंद मारवाड़ी अस्पताल के डॉ गोपाल दवे, जयंत साहा राय, यूनियन चैपल की प्रिसिंपल एजेंला घोष आदि उपस्थित थे.