इसी क्रम में जादवपुर विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ ओशियोनालॉजी स्टडीज ने अपने पाठयक्रम में डिजास्टर मैनेजमेंट एंड इंवायरामेंट विषय पर एक सेमिनार का आयोजन किया जिसमें बतौर मुख्य प्रशिक्षक वेस्ट बंगाल रेडियो क्लब के सचिव अंबरिश नाग दास व उनकी टीम ने जादवपुर विश्वविद्यालय के प्राध्यापकों व सहायक प्राध्यापकों को इसके लिए कार्यशाला में प्रायोगिक परीक्षण करके दिखाया व साथ ही हेम रेडिया तकनीक के बारे में भी जानकारी दी. इस कार्यक्रम के संयोजक प्रो. सुगत हाजरा ने बताया कि इससे एंड्रॉयड फोन की लाइव तस्वीरों को दूसरे स्थान पर भेजना संभव होगा. इसे इकोलिंक एंड्रॉयड एेप के उपयोग को सीखने के बाद भेजा जा सकता है.
हेम रेडियाे के श्री नाग ने कहा कि प्राकृतिक आपदा के समय वृक्षों के ऊपर एंटिना का उपयोग कर रेडियो संदेशों के माध्यम से पूरी दुनिया के साथ संपर्क किया जा सकता है.