30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सांप्रदायिक घटनाओं पर लगाम कसने में नाकाम राज्य सरकार

कोलकाता. पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस सरकार पर राज्य में सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने वाली घटनाओं पर लगाम नहीं कसने का आरोप लगाते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने दावा किया है कि भाजपा सूबे में जहां अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए सांप्रदायिकता को हवा दे रही है वहीं सत्तारूढ़ दल इनके माध्यम […]

कोलकाता. पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस सरकार पर राज्य में सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने वाली घटनाओं पर लगाम नहीं कसने का आरोप लगाते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने दावा किया है कि भाजपा सूबे में जहां अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए सांप्रदायिकता को हवा दे रही है वहीं सत्तारूढ़ दल इनके माध्यम से अल्पसंख्यक वर्गों की हमदर्दी बटोरने का प्रयास कर रहा है. श्री चौधरी ने बताया कि आजादी के साठ वर्षों तक पश्चिम बंगाल में कभी सांप्रदायिकता और जातपात राजनीतिक मुद्दे नहीं हुआ करते थे, लेकिन पिछले कुछ वर्षों से जानबूझकर राज्य के सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ा जा रहा है.
उन्होंने कहा कि राज्य में जिस तरह से सांप्रदायिक घटनाएं हो रही हैं, विशेषक धार्मिक त्योहारों के अवसर पर, उतना पहले देखने को नहीं मिलता था. उन्होंने कहा कि इसके लिए कुछ हद तक राज्य की तृणमूल कांग्रेस सरकार भी जिम्मेदार है, क्योंकि वह कानून व्यवस्था की स्थिति पर पूरा ध्यान नहीं दे रही है.
उन्होंने कहा कि भाजपा राज्य में सांप्रदायिक ध्रुवीकरण के प्रयासों में लगी हुई है. सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस को भी यह रास आ रहा है, क्योंकि वह इसके जरिये अल्पसंख्यकों की हमदर्दी बटोर रही है. श्री चौधरी का यह बयान इसलिए महत्व रखता है, क्योंकि कांग्रेस राष्ट्रीय राजनीति में तृणमूल एवं अन्य विपक्षी दलों को एकजुट कर भाजपा एवं केंद्र स्थित उसकी सरकार को कड़ी चुनौती देने के प्रयासों में जुटी हुई है.
मुकुल राय के भाजपा शामिल होने के बारे में उनकी प्रतिक्रिया पूछे जाने पर श्री चौधरी ने कहा कि इससे राज्य में भाजपा को थोड़ा फायदा अवश्य मिल सकता है कि वह तृणमूल के एक बड़े नेता थे. उन्होंने कहा कि मुकुल राय तृणमूल कांग्रेस के प्रबंधन कार्यों में माहिर हैं. उनकी संगठन पर अच्छी पकड़ है. श्री चौधरी ने हालांकि यह भी कहा कि भ्रष्टाचार को समाप्त करने की बात करने वाली भाजपा ने अब तृणमूल के उस नेता को अपने दल में शामिल कर लिया जिन पर कई तरह के गंभीर आरोप लगे हैं.

उन्होंने कहा कि न खाउंगा और न खाने दूंगा का दावा करने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पार्टी भाजपा को अब मुकुल राय के संबंध में कोई भी आरोप दिखायी नहीं देंगे क्योंकि उनके साथ आ गये हैं. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल की जनता भाजपा की इस सांप्रदायिक सोच और उनकी चालों को अच्छी तरह समझती है और उन्हें कभी भी राज्य में सफल नहीं होने देगी. नोटबंदी की घोषणा के एक वर्ष पूरा होने के अवसर पर कांग्रेस द्वारा आगामी आठ नवंबर को मनाये जाने वाले काले दिन के बारे में पूछे जाने पर उनका कहना था कि राज्य में इसके लिए पूरी तैयारी हो गयी हैं. पार्टी कार्यकर्ता राज्य के हर जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने कहा कि नोटबंदी एवं जीएसटी के कारण आम आदमी, व्यापारी एवं किसानों की कमर बुरी तरह टूट गयी है. इसके साथ ही बहुत से लोगों का रोजगार छिन गया. श्री चौधरी ने कहा कि कांग्रेस पश्चिम बंगाल में आगामी आठ नवंबर को जबरदस्त प्रदर्शन करेगी ताकि केंद्र सरकार को पता चल सके कि केंद्र सरकार के इस फैसले ने देश भर के नागिरकों के जीवन में तमाम तरह की परेशानियां खड़ी कर दी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें