15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दूसरों का मददगार खुद मदद को तरसा

जलपाईगुड़ी. अपनी बेटी की चिकित्सा के लिए जलपाईगुड़ी ब्लड बैंक गये पद्मश्री करीमुल हक को परेशान और अपमानित किया गया. डुआर्स में करीमुल हक को ‘एंबुलेंस दादा’ के नाम से जाना जाता है. वह अपनी बाइक एंबुलेंस के जरिये सैकड़ों लोगों की जान बचा चुके हैं. उनके इसी कार्य के लिए भारत सरकार ने उन्हें […]

जलपाईगुड़ी. अपनी बेटी की चिकित्सा के लिए जलपाईगुड़ी ब्लड बैंक गये पद्मश्री करीमुल हक को परेशान और अपमानित किया गया. डुआर्स में करीमुल हक को ‘एंबुलेंस दादा’ के नाम से जाना जाता है. वह अपनी बाइक एंबुलेंस के जरिये सैकड़ों लोगों की जान बचा चुके हैं. उनके इसी कार्य के लिए भारत सरकार ने उन्हें पद्मश्री सम्मान से सम्मानित किया है. करीमुल हक की बेटी सिमू बेगम बीमार होकर अस्पताल में भर्ती है. उसको ओ पॉजिटिव रक्त की आवश्यकता है. करीमुल हक का आरोप है कि अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्त होने के बाद भी उनकी बेटी के लिए रक्त नहीं दिया गया. यह घटना शनिवार सुबह की है.
करीमुल हक ने अपनी बेटी को इलाज के लिए जलपाईगुड़ी सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. उन्हें डाक्टरों ने एक यूनिट रक्त लाने के लिए कहा. जब वह ब्लड बैंक गये तो वहां के कर्मचारियों ने न केवल रक्त देने से मना किया, बल्कि उनकी खिल्ली भी उड़ायी और अपमानित किया. यहां उल्लेखनीय है कि बीते शुक्रवार को ही उन्होंने एक रक्तदान शिविर आयोजित कर कई यूनिट रक्त ब्लड बैंक को दान किया था. अगले दिन वह अपनी बेटी के लिए एक यूनिट रक्त को तरसते रहे. करीमुल हक का कहना है कि यदि उन्हें ही रक्त नहीं मिले तो फिर इस प्रकार के रक्तदान शिविर आयोजित करने का क्या फायदा है. बाद में जब माहौल गरमाया तो अस्पताल प्रबंधन ने बीचबचाव कर स्थिति को संभाला.
जलपाईगुड़ी सदर अस्पताल की ब्लड बैंक कर्मचारी तंद्रा दत्त का कहना है कि जब रक्त ही नहीं है तो कहां से दें. उनको किसी ने अपमानित नहीं किया. उनको जानते तक नहीं थे. अब पता चला कि वह पद्मश्री करीमुल हक हैं. दूसरी ओर सीएमओएच डॉ जगन्नाथ सरकार का कहना है कि रक्त की समस्या हल कर दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें