शंकर तुरंत जौग्राम स्टेशन मास्टर के पास पहुंचे और रेल लाइन में दरार होने की सूचना दी. स्टेशन मॉस्टर ने तुरंत घटना की जानकारी अपने उच्च अधिकारियों और हावड़ा-बर्दवान कॉर्ड लाइन के सेक्शन इंजीनियर को दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद सेक्शन में ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया. कुछ देर बाद घटनास्थल पर इंजीनियरों की टीम पहुंची और युद्धस्तर पर मरम्मत कार्य शुरू कर दिया गया.
Advertisement
पटरी में दरार से हड़कंप, ट्रेन सेवा बाधित
कोलकाता: ट्रैकमैन की सूझबूझ और तत्परता से शनिवार को हावड़ा मंडल में एक बड़ा रेल हादसा टल गया. ट्रैकमैन का नाम शंकर राय है. वह हावड़ा मंडल के जौग्राम स्टेशन पर तैनात है. जानकारी के अनुसार, शनिवार शाम चार बजे जब शंकर राय अपनी ड्यूटी के दौरान रेल पटरियों को चेक कर रहे थे तभी […]
कोलकाता: ट्रैकमैन की सूझबूझ और तत्परता से शनिवार को हावड़ा मंडल में एक बड़ा रेल हादसा टल गया. ट्रैकमैन का नाम शंकर राय है. वह हावड़ा मंडल के जौग्राम स्टेशन पर तैनात है. जानकारी के अनुसार, शनिवार शाम चार बजे जब शंकर राय अपनी ड्यूटी के दौरान रेल पटरियों को चेक कर रहे थे तभी उन्होंने हावड़ा-बर्दवान कॉर्ड सेक्शन में जौग्राम के निकट एक पटरी में दरार दिखी.
पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी रवि महापात्रा ने बताया कि पटरी में दरार की खबर मिलने के बाद ही संबंधित सेक्शन में यातायात रोक दिया गया. पटरी की मरम्मत होने के बाद 6.35 बजे ट्रेनों का परिचालन बहाल कर दिया गया. रेल लाइन में कैसे दरार पड़ी, इसकी जांच की जा रही.अपनी ड्यूटी में श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए रेलवे उक्त ट्रैकमैन को सम्मानित करने पर विचार कर रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement