हल्दिया. चिकित्सकीय लापरवाही का आरोप लगाते हुए नर्सिंग होम में तोड़फोड़ हुई. मरीज की मौत के बाद पूर्व मेदिनीपुर के कोलाघाट के मेचेदा के शांतिपुर में पॉपुलर नर्सिंग होम की यह घटना है. घटना के बाद कोलाघाट थाने की पुलिस पहुंची. नर्सिंग होम के आसपास बड़ी तादाद में पुलिस बल को तैनात किया गया है.
क्या है घटना :
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कोलाघाट थाना इलाके के भोगपुर के शोनामुई गांव के शेख अलाउद्दीन (68) को बीमार होने पर नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था. आरोप है कि नर्सिंग होम में कोई डॉक्टर न रहने पर काफी देर तक मरीज को रखा गया. सुबह 11 बजे घर के लोगों को पता चला कि मरीज की मौत हो गयी है. मौत की खबर पाकर घर के लोगों व रिश्तेदार नर्सिंग होम पहुंचे. वहां तोड़फोड़ की गयी. पुलिस ने आकर स्थिति नियंत्रित की. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.