हल्दिया. पांसकुड़ा के रघुनाथबाड़ी ग्राम इलाके के कुमोरआड़ा गांव में सरकारी नलकूप लगाने के लिए खोदे गये गड्ढे से गैस निकल रहा है. इससे इलाके में आतंक फैल गया है.
Advertisement
नलकूप के गड्ढे से निकल रहा गैस, पांसकुड़ा में आतंक
हल्दिया. पांसकुड़ा के रघुनाथबाड़ी ग्राम इलाके के कुमोरआड़ा गांव में सरकारी नलकूप लगाने के लिए खोदे गये गड्ढे से गैस निकल रहा है. इससे इलाके में आतंक फैल गया है. स्थानीय निवासी गुरुपद सामंत के घर के सामने से कुछ दिन पहले ग्राम पंचायत के प्रयास से सरकारी ट्यूबवेल लगाया जा रहा था. सोमवार शाम […]
स्थानीय निवासी गुरुपद सामंत के घर के सामने से कुछ दिन पहले ग्राम पंचायत के प्रयास से सरकारी ट्यूबवेल लगाया जा रहा था. सोमवार शाम तक 150 फीट मिट्टी बोरिंग की गयी. इसके बाद मिट्टी के नीचे से पंप ऊपर आ गया. गड्ढे से पानी नहीं निकल रहा था. बल्कि सड़े अंडे की गंध आ रही थी. इसके बाद कर्मचारी वहां से चले गये. रात को लोगों को गैस की तेज गंध मिली. इससे इलाके में आतंक फैल गया. ब्लॉक व पंचायत प्रशासन को इसकी जानकारी दी गयी. पांसकुड़ा-1 के बीडीओ विकास दत्त के नेतृत्व में प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके का जायजा लिया. गड्ढे का मुंह ढंक दिया गया. इलाके में आग न जलाने के लिए चेतावनी भी दी गयी.
बुधवार को वहां ओएनजीसी के विशेषज्ञों के पहुंचने की बात थी, लेकिन वे नहीं पहुंचे. हालांकि प्रशासन के मुताबिक मिट्टी के नीचे पेड़-पत्तों के रहने के कारण गैस बना है. इलाके में मिथेन या अन्य किसी गैस का भंडार नहीं है. एसडीओ शुभ्रज्योति घोष ने बताया कि लोगों में आतंक को दूर करने के लिए गड्ढे को मिट्टी से ढंक दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement