केवल ब्लड बैंक ही नहीं, प्लेटलेट एवं रक्त के विभिन्न प्रकार के घटकों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए राज्य में आैर चार कंपोनेंट सेपरेशन यूनिट चालू होने जा रही है. यह यूनिट आसनसोल व नदिया जिला अस्पताल, मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल एवं कूचबिहार एमजीएन अस्पताल में खोली जायेगी. इन चारों के चालू हो जाने पर राज्य में कंपोनेंट सेपरेशन यूनिट की संख्या बढ़ कर 17 हो जायेगी. राज्य स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार सभी सरकारी ब्लड बैंकों के सामने डिस्प्ले बोर्ड लगाये जाने की योजना है.
Advertisement
आज तीन नये सरकारी ब्लड बैंक का उदघाटन करेंगी ममता
कोलकाता. राज्य में तीन आैर नये सरकारी ब्लड बैंक चालू होने जा रहे हैं. पांसकुड़ा, गोपीबल्लभपुर व चांचल स्थित सुपर स्पेशलिटी अस्पतालों में ब्लड बैंक खोले जायेंगे. बुधवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इन तीन ब्लड बैंक का उदघाटन करेंगी. इसके साथ ही राज्य में सरकारी ब्लड बैंक की संख्या 67 से बढ़ कर 70 हो […]
कोलकाता. राज्य में तीन आैर नये सरकारी ब्लड बैंक चालू होने जा रहे हैं. पांसकुड़ा, गोपीबल्लभपुर व चांचल स्थित सुपर स्पेशलिटी अस्पतालों में ब्लड बैंक खोले जायेंगे. बुधवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इन तीन ब्लड बैंक का उदघाटन करेंगी. इसके साथ ही राज्य में सरकारी ब्लड बैंक की संख्या 67 से बढ़ कर 70 हो जायेगी. वहीं निजी ब्लड बैंकों की संख्या 61 है.
विश्व बांग्ला कन्वेंशन सेंटर का निर्माण कार्य पूरा, 13 को उदघाटन करेंगी सीएम
कोलकाता. विश्व बांग्ला कनवेंशन सेंटर के निर्माण का काम पूरा हो चुका है. पूर्वी भारत के इस सबसे बड़े सम्मेलन के केंद्र का 13 अक्तूबर को मुख्यमंत्री उदघाटन करेंगीं. हाउसिंग इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलप्मेंट कॉरपोरेशन (हिडको) ने राजारहाट में विश्व बांग्ला कनवेंशन सेंटर के निर्माण की जिम्मेदारी विख्यात निर्माण संस्था एल एंड टी को दी थी. मंगलवार को एल एंड टी ने इस सम्मेलन केंद्र के निर्माण का काम पूरा होने की घोषणा करते हुए इसे शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम को सौंप दिया. इस अवसर पर हिडको के आला अधिकारी भी मौजूद थे. राज्य सरकार बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट 2018 का आयोजन विश्व बांग्ला कनवेंशन सेंटर में करेगी. इसमें 300 लोगों के बैठने की क्षमतावाला एक विशाल ऑडिटोरियम बनाया गया है. साथ ही सौ कमरों का एक होटल तैयार किया गया है. जिसे चलाने की जिम्मेदारी किसी प्राइवेट कंपनी को सौंपी जायेगी. इसके अलावा विश्व बांग्ला कनवेंशन सेंटर में लाइब्रेरी, जिम व सेमिनार आदि के आयोजन के लिए अलग से हॉल बनाये गये हैं. यह सम्मेलन केंद्र बागजोला खाल के पास में तैयार किया गया है, जिसके चलते उस इलाके में बागजोला खाल के किनारों को बढ़िया तरीके से सौंदर्यीकरण किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement