बुधवार को विधाननगर पुलिस आयुक्त ज्ञानवंत सिंह ने फीफा अंडर-17 वर्ल्ड कप की तैयारियों के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि आयोजन को सफल व शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए पुलिस पूरी तरह से तैयार है. आठ अक्तूबर से शुरू होनेवाले इस वर्ल्ड कप के लिए सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने के लिए 3000 पुलिस के जवानों को तैनात किया जायेगा. इनमें 35 एसीपी व एडीसीपी रैंक के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं. इनके साथ-साथ 400 प्रशिक्षित सुरक्षा गार्डों की तैनाती की जायेगी़ उन्होंने बताया कि भीड़ को नियंत्रित करने व सुरक्षा-व्यवस्था को बेहतर रखने के लिए स्टेडियम के चारों तरफ 110 चेकिंग प्वाइंट बनाये गये हैं और कुल 60 प्रवेश द्वार बनाये गये हैं.
उन्होंने बताया कि दर्शक स्टेडियम में मोबाइल के अलावा और कोई सामान लेकर नहीं जा सकते. पानी के बोतल भी ले जाने की अनुमति नहीं दी जायेगी. स्टेडियम के अंदर पर्याप्त संख्या में पानी के पाउच की व्यवस्था की गयी है. साथ ही दर्शकों की सुविधा के लिए विशेष मैप भी जारी किया गया है, जिससे वह अपने टिकट पर लिखे गेट नंबर के अनुसार सुनिश्चित प्रवेश द्वार पर पहुंच सकें.
उन्होंने बताया कि मैच शुरू होने के दो घंटे पहले दर्शकों को स्टेडियम में प्रवेश करने की अनुमति दी जायेगी और मैच समाप्त होने के बाद आठ मिनट के भीतर दर्शकों को सुरक्षित और बिना किसी परेशानी के बाहर निकालने की व्यवस्था की गयी है़ मैच के दौरान दर्शकों को स्टेडियम पहुंचने के लिए करुणामयी, मिलन मेला, उल्टाडांगा और मानिकतल्ला इलाके से 110 एसी बस चलाने की व्यवस्था की जायेगी़ साथ ही शहर के विभिन्न इलाकों से फुटबॉल प्रेमियों को स्टेडियम पहुंचने के लिये 250 बसें चलायी जायेंगी़