Advertisement
कार्यकाल बढ़ाने के लिए करना होगा आवेदन
कोलकाता: कलकत्ता यूनिवर्सिटी से एफिलियेटेड उन कॉलेजों को नये सिरे से यूनिवर्सिटी प्रशासन से अपील करनी होगी, जिनके यहां गवर्निंग बॉडी का कार्यकाल प्रायः समाप्त हो चुका है. नयी बॉडी के गठन तक अगर इसी समिति से काम करवाना है तो कॉलेजों को नये सिरे से आवेदन करना होगा. इन कॉलेजों में वर्तमान में जो […]
कोलकाता: कलकत्ता यूनिवर्सिटी से एफिलियेटेड उन कॉलेजों को नये सिरे से यूनिवर्सिटी प्रशासन से अपील करनी होगी, जिनके यहां गवर्निंग बॉडी का कार्यकाल प्रायः समाप्त हो चुका है.
नयी बॉडी के गठन तक अगर इसी समिति से काम करवाना है तो कॉलेजों को नये सिरे से आवेदन करना होगा. इन कॉलेजों में वर्तमान में जो गवर्निंग बॉडी काम कर रही है, उसमें फेरबदल करने के विभाग के निर्देश के बाद कुछ कॉलेजों की समस्या बढ़ गयी है.
इस विषय में ऑल बंगाल प्रिंसिपल काउंसिल के एक सदस्य ने बताया कि नये रूप से गठित की जाने वाली गवर्निंग बॉडी में राज्य सरकार द्वारा चयनित नोमिनी को रखने की बात की जा रही है, ऐसा करने से कॉलेज के कामकाज में हस्तक्षेप बढ़ने की संभावना है. कुछ कॉलेज वर्तमान कार्यकारिणी समिति से ही काम करवाना चाहते हैं.
अब इन कॉलेजों को इनका कार्यकाल बढ़ाने के लिए नये सिरे से अपील करनी होगी. शिक्षा विभाग के साइंड, टेक्नोलोजी एंड बायोटेक्नोलोजी विभाग के निर्देश पर डाइरेक्टर ऑफ पब्लिक इन्सट्रक्शन विभाग की ओर से एक सूचना जारी कर उन कॉलेजों को सूचित किया गया है, जहां अब तक नयी कार्यकारिणी समिति का गठन नहीं किया गया है. कॉलेजों को निर्धारित समय के अंदर नयी कार्यकारिणी समिति का गठन करने के लिए कहा गया है. इसमें अब कॉलेज छात्र यूनियन का कोई प्रतिनिधि नहीं रहेगा, बल्कि राज्य सरकार द्वारा चुने गये नोमिनी को समिति में रखा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement