पीड़ित मालिक ने चारों के खिलाफ थाने में नामजद शिकायत दर्ज करायी है. तीन आरोपियों के नाम नीरज गोंड, अविनाश गुप्ता आैर सुनील गुप्ता हैं, जबकि चौथे आरोपी का नाम अब तक पता नहीं चला है. जानकारी के अनुसार, नीरज को पुलिस ने हिरासत में लिया है. बाकी आरोपियों की तलाश जारी है.
Advertisement
रंगदारी नहीं मिलने पर होटल मालिकों को पीटा
हावड़ा. रंगदारी नहीं मिलने पर रंगदारों ने होटल मालिक व उसके बिजनेस पार्टनर की पिटाई कर दी. रंगदारी नहीं देने पर जान से मार डालने की धमकी भी दी है. घटना रविवार रात गोलाबाड़ी थाना अंतर्गत रोज मेरी लेन स्थित न्यू हरिद्वार होटल में घटी है. धमकी व मारपीट की घटना होटल में लगे सीसीटीवी […]
हावड़ा. रंगदारी नहीं मिलने पर रंगदारों ने होटल मालिक व उसके बिजनेस पार्टनर की पिटाई कर दी. रंगदारी नहीं देने पर जान से मार डालने की धमकी भी दी है. घटना रविवार रात गोलाबाड़ी थाना अंतर्गत रोज मेरी लेन स्थित न्यू हरिद्वार होटल में घटी है. धमकी व मारपीट की घटना होटल में लगे सीसीटीवी में कैद है.
क्या है घटना : रविवार रात करीब 11 बजे चार युवक होटल पहुंचे आैर पार्टनर खोखन जाना को गाली-गलौज करने लगे. चीख पुकार सुनकर मालिक अरूण दास नीचे पहुंचे. ये सभी युवक स्थानीय बताये गये हैं. मालिक अरूण दास ने विरोध किया. आरोप है कि चारों युवक अरूण से उलझ गये आैर कहा कि होटल में असामाजिक कार्य होता है. इसके लिए उन लोगों को एक लाख रुपये रंगदारी देने होंगे. रंगदारी नहीं देने पर अंजाम बुरा होगा. मालिक के अनुसार, सभी शराब की नशे में धुत थे. अरूण ने कहा कि रंगदारी नहीं देने पर होटल बंद करने की भी धमकी दी है. रंगदारी देने का विरोध करने पर युवकों ने अरूण व खोखन की जमकर पिटाई कर दी. सीसीटीवी फुटेज में पूरी घटना कैद हो गयी है. फुटेज में साफ देखा जा रहा है कि चारों युवक दोनों को पीट रहे हैं. सोमवार शाम घटना की शिकायत थाने में दर्ज करायी गयी है. पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है.
इस घटना से मैं पूरी तरह डरा हुआ हूं. ऐसी स्थिति में व्यवसाय करना संभव नहीं है. खोखन जाना जाॅन्डिस से पीड़ित है. लाख मना करने के बावजूद उसे पीटा गया. मुझे भरोसा है कि पुलिस प्रशासन सख्ती से पेश आयेगी व आरोपियों को कड़ी सजा देगी.
अरूण दास, होटल मालिक.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement