17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्थिति नहीं संभलती, तो मांगें केंद्रीय बल

विसर्जन के मुद्दे पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष की सीएम को सलाह कोलकाता : प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष ने ममता बनर्जी के दुर्गापूजा विर्सजन को लेकर दिये गये बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि घार्मिक कर्मकांड धार्मिक विधिनुसार होता है. उसमें राजनेताओं का हस्तक्षेप करना ठीक नहीं है. लग रहा है कि […]

विसर्जन के मुद्दे पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष की सीएम को सलाह
कोलकाता : प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष ने ममता बनर्जी के दुर्गापूजा विर्सजन को लेकर दिये गये बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि घार्मिक कर्मकांड धार्मिक विधिनुसार होता है. उसमें राजनेताओं का हस्तक्षेप करना ठीक नहीं है. लग रहा है कि राज्य की मुख्यमंत्री हाईकोर्ट से भी बड़ी हैं और वह किसी की बात मानने को तैयार नहीं हैं. भाजपा को बदनाम करने के लिए वह विर्सजन और मुहर्रम के दौरान दंगा फैलाने की बात कह कर तुष्टीकरण की राजनीति कर रही हैं.
उन्हें कोई हक नहीं है कि विर्सजन कब और कैसे होगा, यह वह तय करें. यह काम पूंथि और पंजिका के हिसाब से होता है. भाजपा इस मुद्दे का राजनीतिकरण करना नहीं चाहती, इसलिए वह इसमें सीधे नहीं पड़ेगी. बंगाल में वर्षों से मोहर्रम और दुर्गापूजा एकसाथ होते आये हैं. कहीं किसी को कोई असुविधा नहीं हुई. लेकिन ममता बनर्जी जबरदस्ती वोट बैंक के लिए मुस्लिमों की हितैषी बनने जा रही हैं. इस तरह की हरकत उन्होंने पिछले साल भी की थी. लेकिन कोर्ट ने जब फटकार लगायी, तो वह सुधरीं. लेकिन इस बार महीने भर पहले ही वह विर्सजन पर रोक लगा कर कोर्ट की नाराजगी झेल रही हैं.
दिलीप घोष ने कहा कि हाइकोर्ट ने साफ शब्दों में मुंबई का हवाला देते हुए कहा कि जब वहां दोनों समाज के लोग एक साथ पर्व और त्योहार मना सकते हैं, तो यहां क्यों नहीं. अगर मुख्यमंत्री को लगता है कि वह प्रदेश की कानून व्यवस्था नहीं संभाल सकतीं, तो सीधे केंद्र से प्रर्थना करें राजनाथ सिंह बतौर गृहमंत्री आपको तुरंत केंद्रीय बल मुहैय्या करा देंगे.
वे शांतिपूर्ण तरीके से दोनों तबके का पर्व और त्योहार संपन्न करवाया देंगे. चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा कि अगर ममता बनर्जी ऐसा करती हैैं, तो उन्हें और उनके मंत्रियों के सहयोगियों को पूजा में घुमने का मौका मिल जायेगा. उल्लेखनीय है कि ममता बनर्जी ने हिंसा की आशंका को देखते हुए अपने सभी मंत्री जनप्रतिनिधियों और नेताओं को स्पष्ट निर्देश दिया है कि वे पूजा के दौरान अपने इलाके में रहें.
दिलीप घोष ने कहा कि ममता बनर्जी को अब भाजपा का भय सताने लगा है, इसका नतीजा है कि वह एक वर्ग विशेष के पास सीधे यह संदेश दे रही हैं कि आप लोग असुरक्षित हो और एकमात्र मैं ही आपकी हितैषी हूं, जो आपकी रक्षा कर सकती हूं. वह भाजपा कार्यकर्ता और नेताओं पर हमला कर रही हैं. उन्हें झूठे मुकदमे में फंसा रही हैं
पश्चिम बंगाल में पुलिस, सीआइडी और प्रशासन का इतना बड़ा दुरुपयोग कभी नहीं हुआ, जितना आज हो रहा है. खुद पुलिस के मुखिया को लेकर जबरदस्ती उनसे बयान दिलवाया जा रहा है कि दुर्गापूजा के दौरान शस्त्र जुलूस नहीं करने दिया जायेगा. मोहर्रम में जो लोग शस्त्र लेकर जुलूस निकालते हैं, क्या उन्हें पुलिस इसकी अनुमति देती है. क्या किसी संगठन ने शस्त्र जुलूस निकालने की मांग की है. दरअसल ममता खुद दंगा की बात कर लोगों को डराने में लगी हैं.
उन्होंने कहा कि सीएम जिस तरह तुष्टीकरण की राजनीति कर रही है उसके आधार पर अगले साल वह एक बार फिर तुगलकी फरमान देंगी कि कमल फूल भाजपा का चुनाव चिन्ह है, इसलिए बंगाल में पूजा के दौरान कमल फूल का प्रयोग नहीं चलेगा. उसकी जगह लोगों को अपने पूजा की थाली में घास फूल रखना होगा. अगर मुख्यमंत्री वाकई में यहां शांति चाहती है तो वह दार्जिलिंग और बशीरहाट के समय जिस तरह केंद्रीय बल मांग सकती है, तो शांतिपूर्ण ढंग से पूजा निपटाने के लिए भी केंद्रीय बल के लिए प्रर्थना कर सकती है और खुद मजे से पूजा घूम सकती हैं.
कोलकाता. प्रदेश भाजपा के नेतृत्व में पहली बार भाजपा लीगल सेल का प्रदेश अधिवेशन आधिकारिक तौर पर कोलकाता के ओसवाल भवन में हुआ. इसका उदघाटन प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष ने किया. मौके पर पूर्व भाजपा अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री बैरिस्टर सत्यव्रत मुखर्जी उर्फ जुलू दा, वरिष्ठ अधिवक्ता लालजी चौबे और संयोजक तापस चटर्जी मौजूद थे. अधिवेशन को पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने भी संबोधित किया.
सत्यव्रत मुखर्जी ने सभी कोर्ट में भाजपा लीगल सेल के गठन की बात दोहराते हुए कहा कि आज पार्टी जिस तरह आगे बढ़ रही है, उसे देखते हुए मजबूत लीगल सेल ही भाजपा को आगे बढ़ाने में मदद करेंगे. हमारा नेटवर्क ऐसा हो कि जहां भी हमारे समर्थक या कार्यकर्ता तृणमूल के हमले से प्रभावित हों, वहां लीगल सेल के लोग 15 मिनट में पहुंच जायें. दिलीप घोष ने अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार इतनी घबरा गयी है कि वह खुद मुझपर झूठे मुकदमे लाद रखी है.
अगर मेरे साथ ऐसा हो रहा है, तो आप अंदाजा लगायें कि सुदूर गांवों में रहनेवाले कार्यकर्ता और समर्थकों के साथ क्या होता होगा. इसके पहले जितने भी पदाधिकारी थे, वे दफ्तर में बैठकर राजनीति करते थे. जमीनी स्तर से उनका जुड़ाव नहीं था, लेकिन अब स्थिति बदल रही है. बंगाल के लोग बदलाव चाहते हैं और भाजपा से जुड़ रहे हैं. केंद्रीय नेतृत्व को जब हम 10 हजार बूथों पर कार्यकर्ता रखने की बात कहें, तो यहां कि सांगठनिक हालत को देखते हुए वे लोग बहुत खुश हुए थे. लेकिन लोगों का समर्थन और कार्यकर्ताओं का जोश इस कदर रहा कि वह संख्या बढ़कर 21 हजार हो गयी. इससे तृणमूल कांग्रेस घबरा गयी है और विस्तारक योजना के सीमित समय में ही 300 जगहों पर हमले हुए. पुलिस एफआइआर नहीं लेना चाहती है. बावजूद इसके 250 एफआइआर दर्ज कराने में हम सफल रहे. लीगल सेल की तरफ से जिलेवार नेताओं और वरिष्ठ अधिवक्ताओं की डायरेक्टरी प्रकाशित की जायेगी. इसमें दर्ज नंबर पर डायल कर लोग मदद पा सकें.
भाजयुमो के जिला पर्यवेक्षक नियुक्त
कोलकाता. अमित शाह के कोलकाता दौरे के बाद हरकत में आयी भाजपा और उसकी शाखाओं की तत्परता बढ़ गयी है. भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला पर्यवेक्षकों की घोषणा की गयी है. भाजयुमो के राष्ट्रीय महासचिव अभिजात मिश्रा और उपाध्यक्ष इंजीनियर एजाज अहमद की मौजूदगी में 35 जिलों के पर्यवेक्षकों के नामों की घोषणा की गयी. इसके अलावा तीन जोनल पर्यवेक्षकों के नामों का एलान किया गया. हालांकि कोलकाता और हावड़ा के पर्यवेक्षकों के नामों की घोषणा अभी नहीं हुई है. भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष देवजीत सरकार ने बताया कि हावड़ा और कोलकाता के पर्यवेक्षकों के नामों की घोषणा बाद में होगी. संवाददाता सम्मेलन कर बकायदा सूची जारी करते हुए अभिजात मिश्रा ने कहा कि बंगाल की हालत बेहद नाजुक है.
यहां भाजपा कार्यकर्ताओं पर लगातार हमला हो रहा है. ऐसे में हम जैसे युवा कार्यकर्ताओं की जिम्मेवारी बनती है कि हम तृणमूल के गुंडों का मुंह तोड़ जबाब दें. इसके साथ ही बंगाल की मुख्यमंत्री जिस तरह तुष्टीकरण की राजनीति कर रही हैं, वह दुर्भाग्यपूर्ण है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें