30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता नगर निगम सख्त : 2900 जर्जर इमारतों को नोटिस

कार्रवाई. खतरनाक इमारतों के खिलाफ कोलकाता नगर निगम सख्त महानगर में 100 इमारतों की हालत बेहद खराब निगम अब खतरनाक इमारतों को खाली करवा कर तोड़ भी सकता है कोलकाता. महानगर में जर्जर इमारतों के ढहने का क्रम जारी है. वहीं इन जर्जर इमारतों को तोड़ने के लिए कोलकाता नगर निगम को अब विशेष अधिकार […]

कार्रवाई. खतरनाक इमारतों के खिलाफ कोलकाता नगर निगम सख्त
महानगर में 100 इमारतों की हालत बेहद खराब
निगम अब खतरनाक इमारतों को खाली करवा कर तोड़ भी सकता है
कोलकाता. महानगर में जर्जर इमारतों के ढहने का क्रम जारी है. वहीं इन जर्जर इमारतों को तोड़ने के लिए कोलकाता नगर निगम को अब विशेष अधिकार मिल गया है. शहरी विकास विभाग द्वारा संशोधित बिल को पारित कराये जाने के बाद निगम को यह अधिकार मिला है
इसके मद्देनजर निगम अब ऐसे खतरनाक इमारत को खाली करवा कर तोड़ भी सकता है. इस बीच महानगर में विभिन्न जगहों में इमारतों के ढहने के कारण निगम सक्रिय हो गया है. गौरतलब है कि महानगर में तीन से चार हजार जर्जर इमारतें हैं. इनमें 100 की दशा बेहद खराब है. इनमें अधिकतर इमारतें बोरो 4 व 5 में हैं. इन दोनों बोरो के अंतर्गत उत्तर, मध्य कोलकाता व बड़ाबाजार आता है.
ऐसी इमारतों को खाली करवाने के लिए निगम ने करीब 2900 जर्जर इमारतों के मकान मालिकों को नोटिस जारी किया है. इन नोटिसों को खतरनाक इमारतों के सामने चस्पा कर दिया गया है. पहले की तुलना में अब बड़ा नोटिस बोर्ड तैयार किया गया है, जिसमें निगम के नये कानून का जिक्र किया गया है. निगम सूत्रों के अनुसार पूजा के बाद जर्जर इमारतों के खिलाफ कड़े कदम उठाये जायेंगे.
हावड़ा नगर निगम से दस्तावेज चोरी करते पकड़ा गया
हावड़ा. नगर निगम के लाइसेंस विभाग से गुरुवार को एक ‍व्यक्ति को सरकारी दस्तावेज चोरी करते हुए पकड़ा गया. उसकी पहचान शुभांकर सादुकर (36) के रूप में हुई है. वह सलकिया के अरविंद रोड का निवासी है.
वह शाम पांच बजे विभाग से दस्तावेज चोरी कर एक बैग में रख रहा था. अधिकारियों की नजर उस पर पड़ गयी. उसके बैग की जब तलाशी ली गयी तो उसमें सरकारी दस्तावेज मिले.
इसके बाद विभागीय अधिकारियों ने उसे हावड़ा पुलिस को सौंप दिया. सभी दस्तावेज टोटो लाइसेंस से संबंधित थे. मेयर परिषद सदस्य (लाइसेंस विभाग) अरुण राय चौधरी ने बताया कि टोटो को लेकर राज्य में पहले से ही विवाद चल रहा है. ऐसे में टोटो से संबंधित सरकारी चोरी करना चिंता का विषय है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें