कोलकाता: महानगर में एक बार फिर एक महिला से बैंक के अंदर से रुपयों की धोखाधड़ी करने का मामला प्रकाश में आया है. इस बार यह घटना गिरीश पार्क थाना क्षेत्र में गणोश टॉकीज के पास स्थित एक राष्ट्रीयकृत बैंक में हुई. जानकारी के अनुसार, कॉटन स्ट्रीट क्षेत्र की रहनेवाली रिंकू सिंघानिया सोमवार की सुबह बैंक में 25 हजार रुपये जमा करने गयी थी.
उसी समय एक युवक उनके पास गया और खुद को बैंक का कर्मचारी के रूप में परिचय दिया. इसके बाद उसने महिला से कहा कि वह जो रुपये जमा करने लायी है, उसमें से कुछ नोट नकली हैं. इसकी जांच करने के लिए युवक ने महिला से नोटों का बंडल मांगा. इसके बाद महिला ने नोटों की गड्डी युवक को थमा दिया.
रुपया हाथ में मिलते ही युवक नोटों का बंडल लेकर फरार हो गया. महिला के हाथ में सिर्फ तीन पांच सौ के नोट बच गये, बाकी नोट लेकर युवक बैंक से बाहर भाग गया. बैंक में उपस्थित सुरक्षा कर्मी भी उसे पकड़ नहीं पाये. इसके बाद महिला ने इस संबंध में गिरीश पार्क थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इस संबंध में गिरीश पार्क थाना प्रभारी ने बताया कि बैंक के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है, बहुत जल्द ही युवक की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
उन्होंने बताया कि यहां पर अंतरराज्यीय गैंग सक्रिय हो गया है, जो इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम दे रहा है. उत्तर भारत से कुछ अपराधी यहां प्रवेश किये हैं और इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, बहुत जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.